Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Guwahati में 127 T20 मैच खेलने वाला भारत बनेगा दुनिया का दूसरा देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Guwahati में 127 T20 मैच खेलने वाला भारत बनेगा दुनिया का दूसरा देश
, शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (23:51 IST)
गुवाहाटी। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 5 जनवरी से होने जा रहा है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही भारत टी20 खेलने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा। इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड 126 टी20 मैचों के साथ बराबरी पर चल रहे हैं। सबसे ज्यादा 149 टी20 मैच खेलने के साथ पाकिस्तान अभी नंबर 1 की पोजिशन पर है। 
 
स्टेडियम किले में तब्दील : असम में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच रविवार को होने वाले पहले टी-20 मुकाबले की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं और सुरक्षा के लिहाज से स्टेडियम को जैसे किले में तब्दील कर दिया गया है। रैपिड एक्शन फ़ोर्स के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को स्टेडियम के चारों तरफ तैनात किया गया है। 
 
भारत का पलड़ा भारी : टी20 मैचों के इतिहास पर नजर डाले तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 16 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 11 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं। 
 
भारत के कुल टी20 मैचों का रिकॉर्ड : भारत ने अब तक कुल 126 टी-20 मैचों में 78 जीते हैं और 44 हारे हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 126 टी-20 मैचों में 61 जीते हैं और 56 मैच हारे हैं। श्रीलंका ने 123 मैचों में 59 जीते हैं और 61 हारे हैं। अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया ने 122 मैच, विश्व चैंपियन वेस्ट इंडीज ने 119 मैच, दक्षिण अफ्रीका ने 115 मैच और इंग्लैंड ने 114 मैच खेले हैं। 
 
27 हजार टिकट बिके : असम क्रिकेट संघ के सचिव देवजीत लोन सैकिया ने कहा कि इस मैच के लिए पिछले दो महीने से तैयारियां की जा रही थीं और हम इस मैच की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सैकिया ने बताया कि अब तक 27 हजार टिकट बेचे जा चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि मैच हॉउसफुल रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ollie Pope के नाबाद 56 रन ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में संजीवनी दी