Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा, केएल राहुल के साथ पृथ्वी शॉ करेंगे पारी का आगाज

हमें फॉलो करें विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा, केएल राहुल के साथ पृथ्वी शॉ करेंगे पारी का आगाज
राजकोट , बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (13:02 IST)
राजकोट। युवा पृथ्वी शॉ विंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ भारतीय पारी का आगाज करेंगे। भारत ने प्रत्येक मैच से पहले अंतिम 12 खिलाड़ियों को घोषित करने के फैसले को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है और इसी के तहत बुधवार को उसने 12 खिलाड़ी घोषित कर दिए जिससे अंतिम एकादश को लेकर होने वाली चर्चाओं पर भी लगभग विराम लग गया।
 
इंग्लैंड दौरे में पहली बार टीम में शामिल किए गए शॉ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। उन्हें मयंक अग्रवाल पर तरजीह दी गई है। अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट और ए टीम की तरफ से ढेरों रन बनाने के बाद टीम में जगह बनाई है। टीम के चयन से साफ है कि भारत पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरेगा जिसमें शार्दुल ठाकुर को 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभानी पड़ सकती है।
 
रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में तीन विशेषज्ञ स्पिनर चुने गए हैं जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। ओवल टेस्ट में अपने पदार्पण पर 56 रन बनाने वाले हनुमा विहारी को टीम में जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे जबकि चोटिल हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में जडेजा निचले क्रम में अहम भूमिका निभाएंगे।
 
शॉ और अग्रवाल ने मंगलवार को नेट्स पर अभ्यास किया था। बुधवार की सुबह शॉ ने थ्रो डाउन पर अभ्यास किया। स्थानीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उप कप्तान अंजिक्य रहाणे ने भी नेट्स पर पर्याप्त समय बिताया। 
 
भारत (अंतिम 12) : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय हजारे ट्रॉफी में युवराज सिंह का जलवा, खेली धमाकेदार पारी