Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

5 लगातार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया

भारतीय महिला टीम ने बंगलादेश को 21 रनों से हराकर श्रृंखला 5-0 से जीती

हमें फॉलो करें 5 लगातार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया

WD Sports Desk

, गुरुवार, 9 मई 2024 (18:42 IST)
INDvsBANGदयालन हेमलता (37) और स्मृति मंधाना (33) रनों की पारियों और उसके बाद गेंदबाजी में राधा यादव के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को पांचवें टी-20 मैच में बंगलादेश की टीम को 21 रन से हराते हुए श्रृंखला 5-0 से अपने नाम कर ली है।

आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बंगलादेश को 157 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने पांचवें ओवर में शफाली वर्मा (14) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद आठवें ओवर में स्मृति मंधाना 25 गेदों में (33) रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। दयालन हेमलता 28 गेंदों मे दो चौके और दो छक्के लगाते हुये सर्वाधिक (37) रन बनाये। हरमप्रीत कौर (30) और रिचा घोष 28 रन बनाकर नाबाद रही।भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन बनाये। बंगलादेश की ओर से राबेया खान और नाहिदा अख्तर ने दो-दो विकेट लिये। सुल्ताना खातून ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
156 रनों के जवाब में मेजबान बंगलादेश की टीम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वे भारतीय गेंदबाजी के आगे खुलके नहीं सके। बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी और मुकाबला 21 रन से हार गई। बंगलादेश का पहला विकेट तीसरे ओवर में शोबना मोस्तारी (13) के रूप में गिरा। अगले ही ओवर में दिलारा अख़्तर (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। रूबया हैदर (20), निगार सुल्ताना(7), शोरना अख्तर (1) और ऋतु मोनी (37) रन बनाकर आउट हुई।

शोरिफा खातून (28) और राबेया खान (14) बनाकर नाबाद रही। ऋतु मोनी और शोरिफी बंगलादेश की महिला टीम के लिए छठे विकेट के लिये सबसे बड़ी 57 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये। सोभना आशा को दाे विकेट मिले। तितास साधु ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 में ही लखनऊ की कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान