Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शर्मनाक हार के बाद भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर

हमें फॉलो करें शर्मनाक हार के बाद भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर
, बुधवार, 5 जुलाई 2017 (15:03 IST)
किंगस्टन (जमैका)। आलोचना का शिकार भारतीय बल्लेबाज गुरुवार को यहां विंडीज के खिलाफ 5वें और अंतिम एकदिवसीय मैच में पिछले मैच के लचर प्रदर्शन की भरपाई करते हुए श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेंगे।

भारत ने तीसरे वनडे में जब 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत की थी तो माना जा रहा था कि टीम अपने शानदार बल्लेबाजी क्रम की बदौलत आसान जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम कर लेगी लेकिन टीम को अंतत: धीमी पिच पर 11 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

बल्लेबाजों में सबसे अधिक निशाने पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए जिन्होंने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 114 गेंदों में 54 रन की पारी के दौरान 70 गेंदें खाली खेलीं। बड़ा शॉट खेलने के अपने पहले प्रयास में ही वे नाकाम रहे और कैच थमा बैठे जिससे फिनिशर के रूप में उनकी भूमिका पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। रवीन्द्र जडेजा भी खराब शॉट खेलकर पैवेलियन लौटे जिससे महत्वपूर्ण मौकों पर भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों की नाकामी एक बार फिर उजागर हुई।

भारत के लिए अब तक शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाले शीर्ष क्रम ने अधिकांश रन बनाए हैं और टीम इंडिया चाहेगी कि ये दोनों अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखें। रहाणे श्रृंखला के 4 मैचों में अब तक 3 अर्द्धशतक और 1 शतक जड़ चुके हैं। बल्लेबाजों के शॉट चयन की आलोचना करने वाले कप्तान विराट कोहली अगर मध्य क्रम में बदलाव करते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होगी।

चौथे एकदिवसीय मैच में 3 साल से अधिक समय बाद भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिनेश कार्तिक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे लेकिन टीम प्रबंधन के सिर्फ एक विफलता के बाद उन्हें बाहर करने की संभावना नहीं है।

यह देखना होगा कि पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह चयन के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं? केदार जाधव को खुद को साबित करने के काफी मौके मिले हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। वे अंतिम एकादश में जगह बचा पाते हैं या नहीं, यह देखना होगा।

इस हैरानीभरी जीत से निश्चित तौर पर विंडीज का मनोबल बढ़ा होगा और अब टीम श्रृंखला बराबर करने को बेताब होगी। हालांकि मेजबान टीम की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि भारतीय टीम शर्मनाक हार के बाद पलटवार करने को तैयार होगी। घरेलू टीम के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस और कॉइल होप पिछले मैच में अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल रहे और भारतीय गेंदबाजों को लगभग 20 ओवर तक सफलता से महरुम रखा।

कप्तान जेसन होल्डर की अगुआई वाला गेंदबाजी आक्रमण पिछले मैच से प्रेरणा लेकर एक और जानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा।

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविचन्द्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी और रवीन्द्र जडेजा।

विंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेन्द्र बिशू, रोस्टन चेज, मिगुएल कमिंस, कॉइल होप, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एश्ले नर्स, रोवमैन पावेल और केसरिक विलियम्स। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर मंडरा रहा है खतरा