Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीसरा टी20:भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें तीसरा टी20:भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
, मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (13:54 IST)
सिडनी: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी- 20 मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 
 
सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे भारत ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक परिवर्तन किया है। नियमित कप्तान आरोन फिंच वापस लौटे हैं और मार्कस स्टॉयनिस को बाहर जाना पड़ा है। फिंच को दूसरे मैच में विश्राम दिया गया था। हालांकि यह बदलाव ऑस्ट्रेलिया के लिए खासा कारगर साबित नहीं हुआ और खबर लिखे जाने तक फिंच का विकेट सुंदर ने ले लिया था।

गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। भारत ने इस सीरीज का कैनबरा में पहला मैच 11 रन से और सिडनी में दूसरा मैच 6 विकेट से जीता। भारत ने पहले मुकाबले में अपने 161 रन के स्कोर का बखूबी बचाव किया और दूसरे मैच में 195 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था।(वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 का कहर : इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे श्रृंखला रद्द