Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टॉस जीतकर भारत ने किया पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला, सूर्य और ईशान की वापसी

हमें फॉलो करें टॉस जीतकर भारत ने किया पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला, सूर्य और ईशान की वापसी
, बुधवार, 18 जनवरी 2023 (13:34 IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रेयस अय्यर की चोट की वजह से टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह मिली है। दोनों ही बल्लेबाज मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। 
 
न्यूजीलैंड हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वन डे सीरीज जीत कर लौट रही है लेकिन इंडिया को होम कंट्री में हराना उनके लिए एक बड़ा टास्क होगा। वहीँ श्रीलंका को 3-0 से हारने के बाद भारतीय टीम अपना लक्ष्य न्यूजीलैंड को भी 3-0 से हराने का ही रखेगी, अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम एकदिवसीय क्रिकेट में पहले नंबर पर होगी।
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
टीम इंडिया प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट मैचों में सिलेक्ट ना होने वाले सरफराज ने रणजी शतक लगाकर दिखाया गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल