Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टॉस जीतने के साथ ही रोहित भूले गेंदबाजी लेनी है या बल्लेबाजी, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें टॉस जीतने के साथ ही रोहित भूले गेंदबाजी लेनी है या बल्लेबाजी, वीडियो हुआ वायरल
, शनिवार, 21 जनवरी 2023 (13:44 IST)
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच रायपुर के नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में पहली बार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। 

दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं है। पिछले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी जहाँ शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी  बनाकर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की थी वहीँ दूसरी पारी में माइकल ब्रेसवेल ने 140 रन बना कर मैच के  अंत तक टारगेट स्कोर का पीछा किया। 

रोहित ने टॉस के बाद कहा, "मैं भूल गया था कि हम क्या करना चाहते थे, टॉस के फैसले के बारे में टीम में काफी चर्चा हुई। मुश्किल परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना चाहते हैं, लेकिन हम पहले गेंदबाजी करेंगे।"
 
उन्होंने पिछले मैच के बारे में कहा, "यह हमारे लिये अच्छी परीक्षा थी, यह जानते हुए कि विकेट दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये बेहतर होगी और यही हमारे सामने चुनौती थी। ब्रेसवेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अंत में अच्छी गेंदबाजी की और मैच जीत लिया। (रायपुर में) अभ्यास सत्र के दौरान थोड़ी ओस थी, लेकिन हमने क्यूरेटर से सुना है कि यह मैच के दिनों में कोई भूमिका नहीं निभाएगा। हमने हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी की, हम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। टीम वही रहेगी।"
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा, "हम यहां पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भी पहले गेंदबाजी कर सकते थे, इसलिए यह सुनिश्चित नहीं है कि यह विकेट कैसा रहेगा। पिछला मैच शानदार रहा। हमने अच्छी बल्लेबाजी की और यहां भी ऐसा ही करने की उम्मीद है। अनुभव वापस लेने के लिये मैच जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव भी काम आएगा। ईश (सोढ़ी) अभी भी फिट नहीं हैं इसलिए हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं।"
 
पहले वन डे के रोमांचक मुकाबले को 12 रनों से जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।  अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है तो वह घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम करेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम  दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने की कोशिश करेगी। 
 
इस मैच में दर्शको की नज़र भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर रहेगी। कुछ मैचों से रोहित शर्मा लय में दिख रहे हैं आज उनके फेन्स उनसे  एक रोमांचक पारी की उम्मीद करेंगे। 
भारत (प्लेइंग 11) : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या,  वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11) : फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल  ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेल्स के खिलाफ हॉकी टीम के प्रदर्शन से नाखुश कप्तान हरमनप्रीत