Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया (Video)

हमें फॉलो करें दिल्ली वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया (Video)
, मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (13:47 IST)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम और तीसरे वनडे में भारत ने एक अहम टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। बारिश के कारण 1 बजे होने वाला टॉस 1.40 पर हो पाया लेकिन मैच में ओवरों की कटौती का निर्णय नहीं लिया गया है। वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है, ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम पेटीएम कप पर कब्जा जमाएगी।
भारतीय टीम ने एक भी बदलाव नहीं किया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर कप्तान बदला है। इस तीन वनडे सीरीज में हर बार दक्षिण अफ्रीका ने एक अलग कप्तान के साथ मैदान पर उतरी है।पहले वनडे मैच में टेम्बा बावुमा, तो दूसरे मैच में केशव महाराज, आज के मैच में डेविड मिलर ने कप्तानी का भार संभाला है।

दक्षिण अफ्रीका ने मार्को जैनसेन, एंडिले फेहलुकवायो और लुंगी एनगिडी के रूप में तीन बदलाव किए। टेम्बा बावुमा, तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज अस्वस्थ होने के कारण टीम से बाहर हैं।

टेम्बा और महाराज दोनों के बीमार पड़ने पर डेविड मिलर प्रोटियाज टीम की कप्तानी करेंगे।

मिलर ने कहा, "देश की कप्तानी करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अगर हम टॉस जीतते तो गेंदबाजी करते। जैनसेन, एंडिले और लुंगी एनगिडी टीम में आये हैं।"

भारत के कप्तान शिखर धवन ने कहा, "मुझे लगता है कि विकेट पर कुछ नमी है और हम इसको आज़माना चाहेंगे। टीम ने पिछले मैच में दबाव में अच्छा खेला। हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं।"
भारतीय एकादश : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका एकादश : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जैनसेन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टिन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

83 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाला यह ऑलराउंडर लेगा BCCI में दादा की जगह