Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरा टी20: भारत ने टॉस जीता, किया गेंदबाजी का फैसला (वीडियो)

हमें फॉलो करें दूसरा टी20: भारत ने टॉस जीता, किया गेंदबाजी का फैसला (वीडियो)
, शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (18:35 IST)
भारत ने धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला भारत ने नम माहौल को देखकर किया है क्योंकि आज धर्मशाला में खासी बारिश हुई थी।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि श्रीलंका की टीम में दो बदलाव किये गए हैं। बुनुरा फर्नांडो और दनुष्का गुनतिलका की वापसी हुई है और वैंडरसे और लियानगे बाहर हुए हैं।

कोविड के कारण नहीं हुआ था परंपरागत स्वागत

शुक्रवार 25 तारिख को दोनों टीमों के खिलाड़ी हिमाचल के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचें। श्रीलंका की टीम दोपहर 12 बजे के बाद आयी जबकि टीम इंडिया के सितारे 3 बजे के बाद  आयी इसके बाद दोनों टीमें होटल रेडिसन के लिए रवाना हुई।

एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कोविड-19 महामारी के चलते इस बार खिलाड़ी बायोबबल में रहे, इसलिए पारंपरिक हिमाचली स्वागत नहीं हो पाया। जिस होटल में खिलाड़ियों को ठहराया जा रहा है उसका स्टाफ भी बायोबबल के दायरे में रहा।

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 इशान किशन (विकेटकीपर), 3 श्रेयस अय्यर, 4 संजू सैमसन, 5 दीपक हुड्डा, 6 वेंकटेश अय्यर, 7 रवींद्र जडेजा, 8 हर्षल पटेल, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युज़वेंद्र चहल

श्रीलंका : 1 पथुम निसंका, 2 कमिल मिशारा, 3 चरिथ असलंका, 4 दनुष्का गुनतिलका, 5 निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), 6 दसून शनका (कप्तान), 7 चमिका करुणारत्ने, 8 दुश्मांता चमीरा, 9 बुनुरा फर्नांडो, 10 प्रवीण जयाविक्रमा, 11 लहिरु कुमारा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋद्धिमान के असहयोग के बाद भी, धमकी देने वाले पत्रकार का नाम खोजने में जुटी बीसीसीआई