Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

हमें फॉलो करें भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

WD Sports Desk

, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (10:17 IST)
INDvsNZ भारत ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी से शुरुआत करने का फैसला किया।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रोहित ने कहा कि पिच शुरु में गेंदबाजो के लिए मददगार साबित हो सकती है लेकिन विकेट के नेचर को देखते हुए उनकी टीम स्कोरबोर्ड पर अधिक से अधिक रन का स्कोर खड़ा करना चाहती है इसलिए उन्होंने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने कहा कि खराब मौसम के कारण उनकी टीम को तैयारी करने का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया लेकिन चूंकि विकेट काफी समय तक ढका रहा है और बारिश भी हुई है तो ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि सतह से उनके तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड - डेवन कॉन्वे, टॉम लेथम (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हैनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरूर्क।

राम



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल: आस्ट्रेलिया का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका पर भारी