वॉशिंगटन। एक भारतीय-अमेरिकी क्रिकेट प्रशंसक ने घोषणा की कि वह इस खेल को पेशेवर बनाने के लिए अमेरिका में 8 क्रिकेट स्टेडियमों का निर्माण कराएगा जिसकी अनुमानित लागत 2.4 अरब डॉलर होगी।
ग्लोबल स्पोर्ट्स वेंचर्स के चेयरमैन जिग्नेश जे. पंड्या ने कहा कि ये 8 प्रस्तावित स्टेडियम न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, वॉशिंगटन डीसी, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, टेक्सास, इलिनोइस और कैलिफोर्निया में बनेंगे जिसमें 26,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी और इससे अमेरिका में करीब 17,800 नई नौकरियों के अवसर बनेंगे।
गुजरात में जन्मे पंड्या अमेरिका में रियल स्टेट डेवलपर हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को देखने के लिए अपने 2 बेटों के साथ दुनियाभर में घूमते रहते हैं। पंड्या ने कहा कि उनका उद्देश्य लीग बनाकर अमेरिका में क्रिकेट को पेशेवर बनाना है, क्योंकि इन लीगों से खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा जिससे प्रशंसक इन सभी विश्वस्तरीय सुविधाओं में खेल का लुत्फ उठा सकेंगे। (भाषा)