नई दिल्ली : क्रिकेट में एक ही ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने आप में खास रिकॉर्ड है। युवराज सिंह और हर्शल गिब्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनाम कर चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गैरी सोबर्स और रवि शास्त्री छह गेंदों पर झह छक्के लगा चुके हैं। अब इस सूची में एक भारतीय बल्लेबाज का नाम भी जुड़ गया है।
वेस्टर्न रेलवे के एक बल्लेबाज ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। इस बल्लेबाज का नाम है सागर मिश्रा।
‘टाइम्स शील्ड बी डिवीजन’ के मैच में वेस्टर्न रेलवे की ओर से खेलते हुए सागर मिश्रा ने आरसीएफ के खिलाफ यह विस्फोटक पारी खेली। ऑफ स्पिनर तुषार कुमरे के एक ओवर में एक के बाद एक छह छक्के जड़कर सागर ने बहुत बड़ा कारनाम कर दिया।
निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले सागर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इसका बखूबी फायदा उठाया। उन्होंने 46 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली और खुद को युवी और रवि शास्त्री के क्लब में शामिल कर लिया।