Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें sIRAJ

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (15:35 IST)
India vs Bangladesh 1st Test जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा की चौकड़ी ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बंगलादेश की टीम को 149 के स्कोर पर ढ़ेर कर भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त दिला दी है।

बंगलादेश ने भोजनकाल के बाद तीन विकेट पर 26 रन से आगे खेलना शुरु किया। 12वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने कप्तान नजमुल शान्तो (20) को आउटकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद बुमराह ने मुशफिकुर रहीम (8) को आउट किया। शाकिब अल हसन और लिटन कुमार दास ने कुछ देर बंगलादेश की पारी को संभालने का प्रयास किया। शाकिब अल हसन (32) और लिटन कुमार दास (22) रवीन्द्र जडेजा का शिकार बने। हसन महमूद (9) और तसकीन अहमद (11) को बुमराह ने आउट किया। 48वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने नाहिद राणा (11) को आउट कर बंगलादेश की पारी को 149 के स्कोर पर समेट दिया। भारत ने बंगलादेश को फॉलो ऑन न देते हुए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फैसला किया है।


भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिये। मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवीन्द्र जडेजा ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।



webdunia

इससे पहले बंगलादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने सुबह के सत्र में भारतीय पारी को 376 स्कोर पर समेट दिया था। और पहले सत्र में भोजनकाल तक बंगलादेश ने 26 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवांकर दिये थे।

आज भारत ने कल के छह विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम को स्कोर 347 रन ही पहुंचा था कि तस्कीन अहमद ने रवींद्र जडेजा को विकेट के पीछे लिटन के हाथों कैच आउट कराकर सुबह के सत्र का पहला विकेट झटका। जडेजा (86) अपना शतक पूरा नहीं कर सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये आकाश दीप (17) को भी तस्कीन ने शांतो के हाथों कैच आउट कर दिया।


91वें ओवर में तस्कीन ने रविचंद्रन अश्विन (113) को आउट कर भारत की बड़े स्कोर बनाने की उम्मीद को झटका दिया। 10वें विकेट के रूप में बुमराह (7) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें हसन महमूद ने आउट किया। भारतीय पारी 91.2 ओवर में कल के स्कोर में 37 रन जोड़कर 376 के स्कोर पर सिमट गई।

बंगलादेश की ओर से हसन महमूद ने पांच विकेट लिये। तस्कीन अहमद को तीन विकेट मिले। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

बंगलादेश पहली पारी..
.
बल्लेबाज.................................................................रन

शादमन इस्लाम बोल्ड बुमराह......................................02
ज़ाकिर हसन बोल्ड आकाश दीप...................................03
नजमुल शान्तो कैच कोहली बोल्ड सिराज........................20
मोमिनुल हक बोल्ड आकाश दीप...................................00
मुशफिकुर रहीम कैच के एल राहुल बोल्ड बुमराह..............08
शाकिब अल हसन कैच पंत बोल्ड जडेजा.........................32
लिटन कुमार दास कैच सब. (डी सी जुरेल)बोल्ड जडेजा....22
मेहदी हसन मिराज नाबाद.............................................27
हसन महमूद कैच कोहली बोल्ड बुमराह...........................09
तसकीन अहमद बोल्ड बुमराह........................................11
नाहिद राणा बोल्ड सिराज...............................................11

अतिरिक्त........................................4 रन

कुल 47.1 ओवर में 149 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-2, 2-22, 3-22, 4-36, 5-40, 6-91, 7-92, 8-112, 9-130, 10-149

भारत गेंदबाजी..

गेंदबाज..................ओवर..मेडन..रन..विकेट
जसप्रीत बुमराह..........11......1.....50....4
मोहम्मद सिराज........10.1.....1.....30....2
आकाश दीप...............5.......0.....19....2
रवि अश्विन..............13.......4.....29....0
रवींद्र जडेजा..............8........2.....19....2


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल