Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एशिया कप में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए आई यह खुशखबरी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें एशिया कप में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए आई यह खुशखबरी...
, शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (17:20 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयन समिति कप्तान विराट कोहली की चोटिल कलाई पर अपडेट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेगी। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि विराट को कलाई में चोट है। इसके लिए उनके परीक्षण हो चुके हैं, बस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सहयोगी स्टाफ से चिकित्सीय अपडेट का इंतजार है।


यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें यह कलाई की चोट कैसे लगी। यह इंग्लैंड टेस्ट मैचों के दौरान या ट्रेनिंग सत्र में लगी होगी। अगर कोहली की चोट गंभीर नहीं है तो चयनकर्ता दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा करेंगे या फिर वे सिर्फ पहले ही टेस्ट के लिए टीम घोषित करेंगे।

टीम के शनिवार की शाम या रविवार को घोषित होने की उम्मीद है। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टेस्ट मैचों में आराम देंगे। बुमराह ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसके बाद एशिया कप में चार मैच में भी उन्‍होंने गेंदबाजी की।

अधिकारी ने कहा कि जसप्रीत ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट में 133 ओवर तक गेंदबाजी की और दुबई की इस गर्मी में भी उन्‍होंने करीब अपना पूरा कोटा फेंका। उन्‍हें ऑस्‍ट्रे‍लिया दौरे के लिए तैयार रहने के लिए थोड़े आराम की जरूरत है। भुवी को भी ऑस्‍ट्रे‍लिया दौरे के लिए सहेजकर रखा जाना चाहिए। हालांकि भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर यह है कि सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वे चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने कहा, अश्विन फिट हैं और कूल्हे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा फैसला होगा कि शिखर धवन को चुना जाएगा या नहीं। पृथ्वी शॉ के टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है जबकि मयंक अग्रवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए 90 रन की पारी खेलकर अपना दावा सही समय पर पेश कर दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया की कप्तानी पर रोहित शर्मा का दावा, कहा फुल टाइम कप्तानी के लिए तैयार हूं