Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ताजा वनडे और टी20 रैंकिंग में खिसका

हमें फॉलो करें भारत ताजा वनडे और टी20 रैंकिंग में खिसका
दुबई , बुधवार, 4 मई 2016 (17:18 IST)
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान से खिसक गई जबकि वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पिछड़ गई है। भारत अब टी-20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है।
वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहले 2 स्थानों पर है। पिछले साल मेलबर्न में 5वां विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के 124 अंक हैं। वह न्यूजीलैंड से 11 अंक आगे है। दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर आ गया है, जबकि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को नीचे धकेलकर शीर्ष 8 में जगह बनाई।
 
इंग्लैंड 2 पायदान चढ़कर 6ठे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश 7वीं पायदान पर है। वेस्टइंडीज 8वें स्थान पर है और अफगानिस्तान 2 पायदान चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गया है।
 
मेजबान इंग्लैंड और अगले साल सितंबर में वनडे रैंकिंग में 7 सर्वोच्च टीमों को क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि निचले स्थान पर काबिज 4 टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व लीग की शीर्ष टीमों के साथ विश्व कप क्वालीफायर 2018 खेलेंगी जिससे 2 बाकी टीमें चुनी जाएंगी।
 
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि कटऑफ तारीख से पहले एक और रैंकिंग जारी की जाएगी और अब से होने वाले सभी वनडे मैचों का क्वालीफिकेशन पर असर पड़ेगा। मई 2014 से अप्रैल 2016 तक के मैचों का 50 फीसदी और उसके बाद के मैचों का 100 फीसदी असर होगा।
 
टी-20 में न्यूजीलैंड की टीम के भारत के समान 132 अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गिनती के आधार पर न्यूजीलैंड आगे है। वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर है। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुपरजाइंट्स के सामने विजय अभियान जारी रखने उतरेंगे डेयरडेविल्स