कानपुर। भारतीय टीम की अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में सोमवार को यहां न्यूजीलैंड पर 197 रन से जीत के बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम 'भारतमाता की जय' और 'वंदेमातरम' के नारों से गूंज उठा।
इसे बाद भारतीय टीम मैच जब होटल पहुंची तो वहां खिलाड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई और उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। भारतीय टीम के सदस्यों ने भी होटल में जमकर मस्ती की।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में लंच के बाद जैसे ही न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट गिरा, वैसे ही स्टेडियम में चारों तरफ 'भारतमाता की जय' और 'वंदेमातरम' के नारे गूंजने लगे। दर्शक इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में जीत पर झूमने लगे।
वैसे सोमवार को सप्ताह का पहला दिन था इसके बावजूद स्टेडियम में शुरू के 2 दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्शक आए थे। असल में सभी को अहसास था कि भारत चाय के विश्राम से पहले ही जीत दर्ज कर लेगा और सभी इस क्षण का गवाह बनना चाहते थे।
मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ी अपने होटल पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश की और उनका स्वागत फूलमालाओं से किया। बाद में होटल की लॉबी में ही खिलाड़ियों ने केक काटकर जश्न मनाया। होटल ने टीम के स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारियां की थीं।
उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एसके अग्रवाल ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मंगलवार, 27 सितंबर को दोपहर यहां से लखनऊ जाएंगी फिर वहां के अमौसी हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होंगी। (भाषा)