Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत और अश्विन 'आईसीसी टेस्ट रैंकिंग' में दूसरे स्थान पर

हमें फॉलो करें भारत और अश्विन 'आईसीसी टेस्ट रैंकिंग' में दूसरे स्थान पर
दुबई , मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (18:13 IST)
दुबई। भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चल रहा है लेकिन तीसरे स्थान पर चल रहे पाकिस्तान के पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में उसे पीछे छोड़ने का मौका है। इस बीच भारत के रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर जबकि गेंदबाजी सूची में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
पाकिस्तान भारत से सिर्फ एक अंक पीछे है और अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला 2-1 या 3-1 से जीत लेता है तो भारत को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। भारत के 112 जबकि पाकिस्तान के 111 अंक हैं।
 
भारत, पाकिस्तान और चौथे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के बीच काफी कम अंकों का अंतर है जिससे मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला से पहले कई रोचक परिदृश्य बन रहे हैं पाकिस्तान 2-1 या 3-1 के अंतर से जीत दर्ज करता है तो टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
 
पाकिस्तान के पास शीर्ष स्थान से ऑस्ट्रेलिया को हटाने का भी मौका होगा लेकिन इसके लिए उसे 3-0 या इससे बेहतर अंतर से जीत दर्ज करने होगी।
 
इंग्लैंड पाकिस्तान से अभी तीन अंक पीछे है और अगर टीम 2-1 या 1-0 से जीत दर्ज करती है तो विरोधी टीम को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड 110 जबकि पाकिस्तान के 107 अंक हो जाएंगे। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज के गेंदबाज टेलर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्‍यास