Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूजीलैंड के लिए चुनी टीम में अश्विन-जडेजा की अनदेखी

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड के लिए चुनी टीम में अश्विन-जडेजा की अनदेखी
, शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (22:28 IST)
नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी में खेल रहे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की चयनकर्ताओं ने लगातार तीसरी बार अनदेखी की और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ बरकरार रहने का फैसला किया।
 
एमएसके प्रसाद ने शुरू में कहा था कि सीनियर गेंदबाजों को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान आराम दिया गया था लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनकी अनदेखी होना संकेत है कि जहां तक सीमित ओवरों के क्रिकेट का संबंध है, वे धीरे-धीरे उनकी पसंद के दायरे से बाहर हो रहे हैं।
 
कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने पिछली तीन सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे अब अश्विन और जडेजा को न्यूजीलैंड वनडे में वापस लाना मुश्किल था। भारत ने 2019 विश्व कप की अपनी तैयारियां सही दिशा में बढ़ानी शुरू कर दी हैं।
 
जडेजा ने आज जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सौराष्ट्र के लिए 150 रन की पारी खेली, लेकिन वह थोड़े दुखी होंगे क्योंकि उनकी इसी दिन टीम में अनदेखी की गई। अश्विन के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल रहा, उन्होंने टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम त्रिपुरा के खिलाफ 24 ओवर फेंके और 60 रन देकर एक विकेट झटका।
 
ऑस्‍ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम कलाई के स्पिनरों के खिलाफ काफी कमजोर हैं। कुलदीप और चहल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ यह दिखाया था और कर्ण शर्मा ने न्यूजीलैंड की ए टीम के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की जिसमें काफी सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद हैं।
 
अन्य बदलावों में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी वापसी हुई है जो अपनी पत्नी के बीमार होने के कारण ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे। हालांकि वे ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे। उनकी जगह केएल राहुल को खिलाया गया था।
 
विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया। कार्तिक को फिर से टीम में चुना गया है, वे जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारत के लिए अंतिम बार खेले थे और वे चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा थे।
 
इस 32 वर्षीय क्रिकेटर को हाल में समाप्त हुई ऑस्‍ट्रेलियाई सीरीज के लिए भी भारत की टी20 टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
 
तेज गेंदबाज ठाकुर की श्रीलंका में खेलने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अनदेखी हुई थी। अब उन्हें उमेश यादव की जगह टीम में चुना गया है। मोहम्मद शमी और उमेश को टीम में जगह नहीं मिली है।
 
टीम में केएल राहुल, अश्विन और जडेजा जैसे अहम खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। यह स्पिन जोड़ी दो महीने पहले श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के बाद से भारत के लिए नहीं खेली है। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल उनकी अनुपस्थिति में तीन विशेषज्ञ स्पिनर होंगे।
 
जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के छोटे प्रारूप में नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे जिसमें शार्दुल ठाकुर को भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम में शामिल किया गया है।
 
टीम इस प्रकार है : 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे,मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर। 
(भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नहीं चला पठान बंधुओं का जादू...