Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी-20 : भारत की नजरें अब श्रृंखला जीतने पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें टी-20 : भारत की नजरें अब श्रृंखला जीतने पर
, सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (17:27 IST)
गुवाहाटी। लगातार जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को  यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के जरिए श्रृंखला अपने  नाम करने के इरादे से उतरेगी। एसीए बारसापारा स्टेडियम पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच  खेला जाएगा।
 
अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला एकतरफा रही है। वनडे  श्रृंखला में विराट कोहली एंड कंपनी ने 4-1 से जीत दर्ज की थी, वहीं रांची में वर्षाबाधित  पहले टी-20 मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली  है। भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टी-20 मैचों में से 10 जीते हैं जिसमें से  7 लगातार जीते हैं। भारत 28 सितंबर 2012 के बाद से ऑस्ट्रेलिया से 1 भी टी-20 मैच  नहीं हारा है।
 
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना नहीं  कर सके हैं जिन्होंने 4 वनडे और 1 टी-20 में मिलकर 16 विकेट लिए। दोनों ने भारतीय  टीम की जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने  नहीं दिया। हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकांश बल्लेबाज आईपीएल खेलते हैं  और हालात से बखूबी वाकिफ हैं लेकिन इसके बावजूद वे नाकाम रहे।
 
दूसरी ओर भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में उम्दा प्रदर्शन किया है। रांची में भी यह  देखने को मिला, जब हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमरा महंगे साबित हो रहे थे तो यादव  और चहल ने रन गति पर अंकुश लगाया।
 
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के इर्द-गिर्द घूमती रही  है। कप्तान स्मिथ चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं लिहाजा भारतीय स्पिन चुनौती  का सामना करना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा। आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन  मैक्सवेल का खराब फॉर्म भी चिंता का विषय बना हुआ है जिन्होंने वनडे में 39, 14, 5 रन  बनाए और टी-20 मैच में 17 रन ही बना सके। उन्हें हर मैच में चहल ने आउट किया  जिससे साबित होता है कि लेग स्पिन उनकी कमजोर कड़ी है।
 
फिंच ने हालांकि मैक्सवेल का बचाव करते हुए कहा कि हमने उसे इन हालात में आक्रामक  बल्लेबाजी करते देखा है। वह नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और बस एक बड़ी पारी  की जरूरत है। वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले नाथन कूल्टर नाइल ने अच्छा  प्रदर्शन किया है जबकि तेज गेंदबाज जासन बेहरेंडोर्फ ने रांची में अपने पहले ही मैच में  प्रतिभा की बानगी दी।
 
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वनडे श्रृंखला के बाद रांची में टीम में  वापसी की और अच्छे शॉटस लगाए। उनकी सफल वापसी के मायने है कि टीम को फॉर्म  में चल रहे अजिंक्य रहाणे की कमी नहीं खलेगी। एसीए बारसापारा स्टेडियम पिछले रणजी  सत्र में सुर्खियों में रहा था, जब हैदराबाद ने हिमाचल प्रदेश को 36 रनों पर आउट कर दिया  था, जो सन् 2000 के बाद से रणजी ट्रॉफी में चौथा न्यूनतम स्कोर है।
 
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, एमएस धोनी,  केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,  आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, अक्षर पटेल।
 
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जासन बेहरेंडोर्फ, डैन क्रिस्टियन, नाथन कूल्टर नाइल,  आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्ड्सन, एडम  जाम्पा, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाए।
 
मैच का समय : शाम 7 बजे से।
(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया