Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय क्रिकेट को आक्रामक तेवर देने वाले गांगुली को जन्मदिन पर मिली बधाइयां

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Cricketer Sourav Ganguly
, बुधवार, 8 जुलाई 2020 (17:54 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को आक्रामक तेवर और विदेश में जीतने का आत्मविश्वास देने वाले पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को बुधवार को उनके 48वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिली। ट्विटर पर हैशटैग हैप्पी बर्थडे दादा से पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने गांगुली को बधाई संदेश भेजे। 
 
चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो दादा (करीबी दोस्त उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं)। उम्मीद है कि मैदान से बाहर भी हमारी साझेदारी उतनी ही मजबूत रहेगी जितनी मैदान के भीतर रहती थी।’ भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक युवराज सिंह ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट के निर्विवाद दादा को जन्मदिन की बधाई।’ 
 
उन्होंने आगे लिखा, ‘आपने हमेशा मोर्चे से अगुवाई की और बताया कि कप्तान क्या होता है। आपसे बहुत कुछ सीखा है और दूसरों के लिए वैसा ही बनने की कोशिश करूंगा, जैसे आप मेरे लिए थे। आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे।’ वहीं स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक। आप जीवन में और सफलता हासिल करो और अधिक प्यार मिलता रहे।’ 
 
गांगुली की कप्तानी में 2001 की नेटवेस्ट श्रृंखला के नायक रहे मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘एक उम्दा बल्लेबाज से एक बेहतरीन कप्तान और अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष तक। मेरे पसंदीदा कप्तान और सरपरस्त सौरव गांगुली को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’

उन्होंने नेटवेस्ट फाइनल के बाद लाडर्स की बालकनी में शर्ट उतारकर लहराते गांगुली की यादगार तस्वीर पोस्ट करके लिखा, ‘फौलादी सीना दिखाके ऐसे कौन चढता है दादा।’ जीत के बाद गांगुली दौड़कर मैदान पर आकर कैफ के ऊपर कूद गए थे। कैफ ने यह तस्वीर भी डाली है। 
 
आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में मिले सहयोग के लिए गांगुली को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘दादा को जन्मदिन की बहुत बधाई। सिर्फ स्पिनर को छक्का मारते समय ही वह आंख झपकाते थे, वरना कभी नहीं। शुरुआती दिनों में मिले सहयोग के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।’ 
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर पर गांगुली को बधाई देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक दादा। ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।’ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गांगुली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट को आप नई ऊंचाइयों तक ले गए। जन्मदिन की बधाई दादा।’ 
 
पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘खिलाड़ियों के अगुआ। ऑफ साइड के भगवान। योद्धा। दादा को जन्मदिन की शुभकामना।’ अनुभवी महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने लिखा, ‘खुशियों से भरा दिन और पूरा साल। दादा जन्मदिन मुबारक हो।’ बल्लेबाज केएल राहुल ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट को नई बुलंदियों तक ले जाने वाले निर्भीक कप्तान को जन्मदिन की बधाई।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2020 में आईपीएल टी20 क्रिकेट लीग का आयोजन होगा : सौरव गांगुली