Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय क्रिकेटरों ने मैच से पहले जिम में बहाया पसीना

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय क्रिकेटरों ने मैच से पहले जिम में बहाया पसीना
, बुधवार, 28 जून 2017 (22:17 IST)
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां तीसरे वनडे मैच से पूर्व अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और फिटनेस बनाए रखने के लिए  कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन सहित टीम के कुछ क्रिकेटरों ने जिम में जमकर पसीना बहाया।
          
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए  काफी मशहूर हैं और उन्हीं के नक्शेकदम पर बाकी खिलाड़ी भी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। टीम इंडिया को शुक्रवार को एंटीगा में तीसरा वनडे खेलना है जबकि पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है।
          
चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्डन बैट जीतने वाले सलामी बल्लेबाज धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे वर्कआउट कर रहे हैं। वीडियो में शिखर टीम के फिटनेस एंड कंडिशनिंग कोच शंकर बासु के मार्गदर्शन में वेटलिफ्टिंग कर रहे हैं, जबकि कप्तान विराट कोहली फिजियो पैट्रिक फरहात से बातचीत कर रहे हैं। 
           
वीडियो में ऑलराउंडर युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या को भी देखा जा सकता है। वहीं पांड्या ने भी जिम में इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें केदार जाधव, भुवनेश्वर और धवन तीनों ही अपने मसल्स दिखा रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहली राज्य रैकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा 30 जून से इंदौर