Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय फैंस पर हुआ नस्लीय टिप्पणियों का हमला, गाली गलौच की ECB करेगा जांच

हमें फॉलो करें भारतीय फैंस पर हुआ नस्लीय टिप्पणियों का हमला, गाली गलौच की ECB करेगा जांच
, मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (11:41 IST)
बर्मिंघम: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच एजबस्टन में पांचवें टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान भारतीय प्रशंसकों से नस्ली दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच शुरू की गई है।

कई भारतीय प्रशंसकों ने चौथे दिन के खेल के दौरान अन्य प्रशंसकों के नस्ली बर्ताव की जानकारी सोमवार रात ट्विटर पर साझा की।यॉर्कशर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक ने नस्ली बर्ताव की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को रीट्वीट किया। ब्रिटेन की संसदीय समिति के समक्ष पिछले साल रफीक की गवाही के बाद यॉर्कशर में संस्थागत नस्लवाद के दावों की जांच हुई थी और बड़े सुधारवादी कदम उठाए गए थे।
रफीक ने कहा, ‘‘यह पढ़कर निराश हूं।’’एजबस्टन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने रफीक के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘‘यह पढ़कर हमें बेहद खेद है और हम इस तरह के बर्ताव को माफ नहीं करेंगे। हम जल्द से जल्द इसकी जांच करेंगे।’’

वारविकशर ने बाद में बयान जारी करके कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं।एजबस्टन के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट केन ने कहा, ‘‘इस तरह की खबरों से मैं निराश हूं क्योंकि हम एजबस्टन को सभी के लिए सुरक्षित और स्वागत योग्य माहौल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

बयान के अनुसार, ‘‘शुरुआती ट्वीट देखने के बाद मैंने यह मामले उठाने वाले व्यक्तियों से निजी तौर पर बात की और अब हम उस क्षेत्र में मौजूद कर्मचारियों से बात कर रहे हैं जिससे कि पता चल सके कि क्या हुआ।’’

इसमें कहा गया, ‘‘एजबस्टन में किसी को भी किसी भी तरह के दुर्व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए। इसलिए एक बार सभी तरह के तथ्य देखने के बाद हम सुनिश्चित करेंगे कि इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई हो।’’
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड करेगा जांच

ईसीबी ने कहा कि वे इस तरह की खबरें सुनकर बेहद चिंतित हैं।ईसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘आज के टेस्ट मैच के दौरान नस्ली दुर्व्यवहार की खबरें सुनकर हम बेहद चिंतित हैं। हम एजबस्टन में अपने साथियों के संपर्क में हैं जो इस मामले की जांच करेंगे। क्रिकेट में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है।’’मेजबान इंग्लैंड को अंतिम दिन टेस्ट जीतकर श्रृंखला 2-2 से बराबर करने के लिए 119 रन की जरूरत है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रनों की जरूरत, बेयरस्टो-रूट का दमदार प्रदर्शन