Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय मध्यक्रम निश्चित रूप से सुधार कर सकता है: स्मृति मंधाना

हमें फॉलो करें भारतीय मध्यक्रम निश्चित रूप से सुधार कर सकता है: स्मृति मंधाना
, शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (17:32 IST)
दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम से फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि मध्यक्रम की अनिरंतरता को देखते हुए भारत की शीर्ष 4 खिलाड़ियों को 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के दौरान लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। 
 
भारत के मध्यक्रम का प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है और लगातार विफलताओं का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। वर्ष 2017 विश्व कप फाइनल में भारत ने 7 विकेट 28 रन के अंदर गंवा दिए थे और भारतीय टीम इंग्लैंड से 9 रन से हार गई थी। वहीं हाल में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 144 रन पर सिमट गई थी जबकि एक समय उसका स्कोर 3 विकेट पर 115 रन था। 
 
मंधाना ने कहा, ‘मध्यक्रम में निश्चित रूप से सुधार किया जा सकता है।’ वर्ष 2018 महिला टी20 विश्व कप में 1,000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन तक पहुंचने वाली तीसरी भारतीय मंधाना हाल में ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज में शीर्ष रन स्कोरर भी रही थीं। 
 
उन्होंने कहा, ‘ऐसी कुछ चीजें अब भी हैं जिन्हें हमें अपने बल्लेबाजी लाइन अप में देखना हैं और हम ऐसा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मध्यक्रम की मदद का सबसे बढ़िया तरीका है कि शीर्ष क्रम 20 ओवर तक बल्लेबाजी करे। मुझे लगता है कि शीर्ष 4 खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है।’ 
 
मंधाना ने कहा, ‘हमें कोशिश करनी होगी कि हम 16वें या 17वें ओवर तक आउट नहीं हों और अगर हम 20वें ओवर तक डटे रहेंगे तो समस्या निपट जाएगी।’ 
 
मंधाना शुक्रवार को आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गई थी। भारतीय टीम 21 फरवरी को 4 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Under-19 World Cup में इसलिए सफल रही टीम इंडिया, जायसवाल ने बताया राज