कोलकाता। भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को कहा कि सिलीगुड़ी स्थित उनके पैतृक घर में शुक्रवार को चोरी की कोशिश की गई।
घटना के समय घर में कोई नहीं था। पास में रहने वाले साहा के चाचा ने चोरी की कोशिश नाकाम कर दी और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसमें लगभग छह बदमाश शामिल थे जो कार से फरार हो गए।
साहा अब दक्षिण कोलकाता में अपने परिवार के साथ रहते है। उन्होंने कहा, ‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने ऐसी चोरी के बारे में सिर्फ बचपन में सुना है। उम्मीद है पुलिस इस मामले को गंभीरता से देखेगी।’
साहा के बड़े भाई मुंबई में काम करते है जबकि उनके माता-पिता देशव्यापी बंदी (लॉकडाउन) के कारण कोलकाता में उनके साथ फंस गए है। साहा ने कहा, ‘बदमाशों को शायद इसके बारे में पता था।
वे शुक्रवार की रात लगभग दो बजे पिछले दरवाजे से घुसे थे।’ उनके घर में सीसीटीवी लगा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)