क्राइस्टचर्च। बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल के चार विकेट की मदद से भारत ने अंडर 19 विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 189 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अंडर 19 टीम ने आठ विकेट पर 332 रन बनाए। आर्यन जुयाल ने 86 और हिमांशु राणा ने 68 रन की पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 143 रन पर आउट हो गई। पोरेल ने आठ ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरुआत अच्छी की। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (16) और मनजोत कालरा (31) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। तेज गेंदबाज अखोना एमनियाका ने शॉ और शुभमान गिल को दो गेंदों के भीतर पैवेलियन भेजा। इसके दस गेंद बाद उसने कालरा का विकेट लिया।
आर्यन और हिमांशु ने इसके बाद भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने आठ चौके और एक छक्का लगाया । बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं सके और उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।
जीन डु प्लेसिस ने 82 गेंद में पचासा जड़ा जो 38वें ओवर में शिवा सिंह का शिकार हुए। भारत के लिए सिंह, कमलेश नागरकोटी और अभिषेक शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। (भाषा)
Indian Under-19 team, India-South Africa Practice match, South Africa Under-19 team भारतीय अंडर 19 टीम, भारत-दक्षिण अफ्रीका अभ्यास मैच, दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 टीम