Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला टीम की हर खिलाड़ी को मिलेंगे 50 लाख

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Women Team
नई दिल्ली , शनिवार, 22 जुलाई 2017 (18:21 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रत्येक खिलाड़ी  को आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि के लिये 50-50 लाख रूपये का ईनाम देगा।
 
मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में चल रहे महिला विश्वकप के फाइनल में  प्रवेश कर लिया है, जहां अब उसका मुकाबला तीन बार की चैंपियन इंग्लैंड से रविवार को लार्ड्स में होगा। भारतीय टीम  पहली बार विश्वकप खिताब की तलाश में है। वह इससे पहले वर्ष 2005 में भी फाइनल तक पहुंची थी।
 
बीसीसीआई ने शनिवार को महिला टीम के लिए इनाम की घोषणा करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों  के प्रदर्शन के लिए टीम की हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, जबकि सपोर्ट स्टाफ को 25-25  लाख रुपए का नकद इनाम मिलेगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया के क्रिकेटर पर जानलेवा हमला