माउंट मानगानुई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
इस मैच में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। श्रृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
उल्लेखनीय है कि टी20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची थी। भारत को इंग्लैंड ने हराया था तो न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।