Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsBAN: टेस्ट में टी-20 की बल्लेबाजी दिखाकर भारत नामुमकिन को मुमकिन करने की राह पर

भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर शिकंजा कसा, आखिरी दिन निकल सकता है नतीजा

हमें फॉलो करें India vs Bangladesh

WD Sports Desk

, सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (18:10 IST)
INDvsBANस्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्षाबाधित दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले बांग्लादेश के दो विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और अब आखिरी दिन भी परिणाम निकलने की उम्मीद दिख रही है।

बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं होने के बाद चौथे दिन सोमवार को मैच में काफी उतार चढाव देखने को मिले। पूरे दिन में 18 विकेट गिरे, भारत ने सबसे तेज 50, 100 और 200 रन बनाये , विराट कोहली ने 27000 टेस्ट रन पूरे किये तो रविंद्र जडेजा ने 300 वां विकेट लिया।

बांग्लादेश ने मोमिनुल हक के शतक की मदद से पहली पारी में 233 रन बनाये जिसके बाद भारत ने टी20 तेवरों से बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन पर घोषित की। जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश ने दो विकेट 26 रन पर गंवा दिये और वह अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 26 रन पीछे है।

भारत के लिये यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंद में 72 रन बनाये। जायसवाल ने पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज हसन महमूद को तीन चौके जड़े । रोहित ने खालिद अहमद को दो छक्के लगाये जिनमें से एक पर गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिर ।

भारत ने पचास रन तीसरे ओवर में ही पूरे कर लिये। तेज गेंदबाजों को नाकाम होता देख बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने स्पिनर मेहदी हसन मिराज को गेंद सौंपी जिन्होंने रोहित का कीमती विकेट लिया।

जायसवाल ने बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने दूसरे विकेट के लिये शुभमन गिल के साथ 72 रन जोड़े। गिल 39 रन बनाकर शाकिब का शिकार हुए जिनका कैच महमूद ने लपका।

शाकिब ने इसके बाद कोहली को पवेलियन भेजा जो अर्धशतक बनाने से तीन रन से चूक गए। कोहली ने 35 गेंद में 47 रन बनाये जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है। इस पारी के दौरान कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर 27,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (34,357), श्रीलंका के कुमार संगकारा (28,016) और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (27,483) है।

भारत के लिये केएल राहुल ने 43 गेंद में 68 रन बनाये जो मेहदी हसन मिराज की गेंद को आगे निकलकर खेलने के प्रयास में चूके और लिटन दास की स्टम्पिंग का शिकार हो ग ।

भारत ने तीसरे ही ओवर में 50 रन बनाकर इंग्लैंड का सबसे तेज टीम अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने इस साल जुलाई में ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में अर्धशतक बनाया था। भारत ने सौ रन 11वें ओवर में पूरे करके अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट में सबसे तेजी से 12.2 ओवर में तिहरा अंक छुआ था।
webdunia

इसके बाद भारत ने सबसे तेज 200 रन का आस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 के सिडनी टेस्ट में बनाया था। भारत ने 24 . 2 ओवर में ही 200 रन बना डाले।

इससे पहले भारत के लिये तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीन जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और आर अश्विन ने दो दो विकेट लिये। रविंद्र जडेजा 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए जब उन्होंने खालिद महमूद का विकेट लिया । वह 300 टेस्ट विकेट और 3000 टेस्ट रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले इंग्लैंड के इयान बाथम के बाद दूसरे खिलाड़ी भी बन गए ।

पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम (11) का विकेट छठे ओवर में गंवाया जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया।

नये बल्लेबाज लिटन दास (13) ने बुमराह को चौका लगाकर आत्मविश्वास के साथ आगाज किया । इस बीच मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच की अपील से मोमिनुल को जीवनदान भी मिला। डीआरएस में पता चला के यशस्वी जायसवाल के हाथ में जाने से पहले गेंद ने बल्ला या दस्तानों को नहीं छुआ था।

अगली गेंद पर मोमिनुल ने स्क्वेयर लेग में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

दास को सिराज ने आउट किया जिनका शानदार कैच मिडआफ पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लपका । कैच इतना जबर्दस्त था कि दास भी आश्चर्य से देखते रह गए।अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे शाकिब अल हसन नौ रन बनाकर आउट हुए । रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर सिराज ने मिडआफ में उनका कैच लपका।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमारे पास ऐसे क्रिकेटर हैं जो दस साल तक भारत का दबदबा बनाए रखने में मदद करेंगे : लक्ष्मण