Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में आईपीएल की तर्ज पर होगी अग्रवाल समाज की एपीएल लीग

हमें फॉलो करें इंदौर में आईपीएल की तर्ज पर होगी अग्रवाल समाज की एपीएल लीग
, शुक्रवार, 5 मई 2017 (19:49 IST)
इन्दौर। अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल) क्रिकेट चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन 7 से 14 मई तक आरएनटी मार्ग स्थित शासकीय विद्यालय क्रमांक 2 पर किया जा रहा है। 
    
अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष संजय बांकड़ा, सचिव नारायण अग्रवाल तथा प्रमुख परामर्शदाता गणेश गोयल ने बताया कि इस स्पर्धा में अग्रवाल समाज की 32 टीमों के 350 से अधिक खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। स्पर्धा के लिए छावनी के मैदान को विशेष रूप से सजाया व संवारा गया है। फ्लड लाईट के अनेक टावर के साथ दर्शकों के लिए अस्थाई गैलरियों का भी निर्माण किया गया है। स्पर्धा के मुकाबले प्रतिदिन शाम के सत्र में होंगे। हर विकेट व चौके, छक्के पर चियर लीडर्स भी प्रस्तुति देगी। 
    
स्पर्धा में विजेता को 51 हजार व ट्रॉफी तथा उपविजेता को 21 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। सेमीफायनलिस्ट टीम को 11-11 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। साथ ही अनेक व्यक्तिगत पुरस्कारों के साथ अनेक आकर्षक पुरस्कार भी पेनसाल, झेड ब्लेक अगरबत्ती व जे.के. सुपर सीमेंट की ओर से प्रदान किए जाएंगे। दर्शकों के लिए भी प्रत्येक दिन आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। साथ ही स्पर्धा स्थल पर फूड झोन की सुविधा भी रहेगी। स्पर्धा के प्रत्येक दिन खेल सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। 
 
6 मई को निकलेगी वाहन रैली :  इस आयोजन को लेकर अग्रवाल समाज में विशेष उत्साह है और स्पर्धा के एक दिन पूर्व अग्रसेन प्रतिमा से स्पर्धा स्थल तक वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली में विभिन्न संदेशों से जागृत भी किया जाएगा। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए भी आयोजन समिति द्वारा स्पर्धा के दौरान ही प्रतिदिन सुबह 6 से 7.30 बजे तक जुम्बा व योग शिविर भी छावनी के ही मैदान पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें योग का प्रशिक्षण मनोज गर्ग तथा जुम्बा का प्रशिक्षण आरती माहेश्वरी द्वारा दिया जाएगा। 
 
विभिन्न समितियों का गठन :  समिति के संयोजक संजय गोयल, कोषाध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष पी.डी. गर्ग, संजय गर्ग तोड़ीवाले, मनोज अग्रवाल (पप्पू) व दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि इस स्पर्धा के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिसमें किशोर गोयल, अरविन्द बागड़ी, राजेश बंसल, राजेन्द्र गोयल (समाधान), गोपाल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल (चूड़ीवाले), विभोर ऐरन, विशाल मित्तल, मनोज अग्रवाल (अन्नपूर्णा), नितिन अग्रवाल (एयरपोर्ट), अभय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल (अग्रवाल फ्रेन्डस), विनोद बंसल, राजेश मित्तल, विनोद मंगल, राजेश रामबाबू अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल (वेल्यूअर), पवन अग्रवाल (बैंक), सचिन अग्रवाल (पलसीकर), महावीर गर्ग, मनीष अग्रवाल (मन्नू), विशाल अग्रवाल (एसएमएस), अनित ऐरन, शीतल रवि अग्रवाल, मनीष जिंदल, राजेश बागडिय़ा, सुधीर बल्का, अजय गोयल, गौरव अग्रवाल, जतीन गोयल (महू), नवीन बागड़ी, दिनेश बंसल (जूनी इन्दौर), जगदीश अग्रवाल (बाबाश्री), दिलीप गोयल (मेंदीवाला), के.के. अग्रवाल, हर्षवर्धन गुप्ता व राम ऐरन शामिल है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सितारा बाइक राइडर्स इंदौर में दिखाएंगे जोहर