Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर वनडे को लेकर जबरदस्त उत्साह, एमपीसीए ने लिया यह बड़ा फैसला...

हमें फॉलो करें इंदौर वनडे को लेकर जबरदस्त उत्साह, एमपीसीए ने लिया यह बड़ा फैसला...
इंदौर , मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (15:53 IST)
इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट के लिए हजारों क्रिकेट प्रेमी सोमवार रात से ही कतारों में लग गए। इनमें बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा का हवाला देते हुए मंगलवार को पुलिस-प्रशासन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले ही टिकट बिक्री खत्म करा दी।
 
पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) अवधेश कुमार गोस्वामी ने यहां मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के अधिकारियों के साथ बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'होलकर स्टेडियम के कैश काउंटरों के बाहर रात 10 बजे के बाद अप्रत्याशित तौर पर हजारों लोग जुट गए जबकि टिकटों की बिक्री के लिए सुबह 10 से शाम छह बजे तक का समय तय किया गया था। इन लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हैं। इनमें से कुछ महिलाएं तो ऐसी हैं जो कल रात से अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ कतारों में लगी हैं।'
 
उन्होंने कहा कि इन हालात के मद्देनजर हम खासकर महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। लिहाजा हमने एमपीसीए से कहा कि वह टिकटों की बिक्री का कार्यक्रम आज रात तक खत्म कर दे। पहले इन टिकटों की बिक्री 18 से 20 सितंबर तक किये जाने का फैसला किया गया था।
 
एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने बताया कि लगभग 28,500 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए करीब 20,000 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध रखे गए हैं। लेकिन क्रिकेटप्रेमियों के भारी उत्साह के कारण इनकी मांग काफी ज्यादा है।
 
उन्होंने कहा, 'होलकर स्टेडियम की दर्शक क्षमता देश के दूसरे क्रिकेट स्टेडियमों के मुकाबले कम है। बिक्री को उपलब्ध टिकटों की संख्या के मुकाबले इनकी मांग चार गुना ज्यादा है।'
 
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए एमपीसीए ने एक टिकटिंग एजेंसी की वेबसाइट के जरिये 16 सितंबर को टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी। तब मैच के 808 ​टिकट ही बुक हुए थे कि वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतें आने लगीं थी। इसके बाद ​टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बंद करते हुए तय किया गया था कि इस मुकाबले के सभी बाकी टिकट कैश काउंटरों के जरिये ​ही बेचे जाएंगे।
 
टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने के कारण होलकर स्टेडियम के कैश काउंटरों के बाहर लोगों का हुजूम जुट गया। स्टेडियम के बाहर आज करीब 10,000 लोग एक दिवसीय मैच के टिकट के जुगाड़ में जुटे देखे गए। इन्हें नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों और एक निजी एजेंसी के बाउंसरों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट को मिला शादी का अनोखा प्रस्ताव, चौंक जाएंगे...