विशाखापत्तनम। भारतीय टीम पिछले सप्ताह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की याद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां काली पट्टी बांधकर खेल रही है ताकि पूरी दुनिया के सामने आतंक के खिलाफ भारत का कड़ा संदेश जाए।
बीसीसीआई पहले ही घोषणा कर चुका है कि इस साल आईपीएल का उदघाटन समारोह नहीं होगा और वह शहीद सैनिकों के परिजनों को लगभग 15 करोड़ रुपए की धनराशि देगा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा था कि जिन जवानों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। भारतीय टीम इस घटना से दु:खी है।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले में चल रही बस पर हमला किया था, जिसमें 40 बहादुर जवान शहीद हो गए थे। इस घटना ने देश के 16 राज्यों में कोहराम मचाकर रख दिया।