चेन्नई। इंग्लैंड ने शुक्रवार को चेन्नई में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर अक्षर पटेल बायें घुटने में दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय स्पिन हरफनमौला अक्षर पटेल घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। भारतीय टीम में स्पिनर शाहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है। अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है जो फिटनेस समस्याओं के कारण आस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जहा सके थे।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पेटीएम टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। गुरुवार को टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान उनके बायें घुटने में दर्द था।'
उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम अक्षर पटेल का उपचार कर रही है। अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। वह पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। अक्षर को हरफनमौला रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर चुना गया था। जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हैं।'
विज्ञप्ति में कहा गया, 'चयन समिति ने स्पिनर शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में रखा है। दोनों स्टैंडबाय होने के कारण टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे।'
टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और शाहबाज नदीम।
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस रॉरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस और जैक लीच।