Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीओए के बीसीसीआई पदाधिकारियों को निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Instrctions to BCCI officials
नई दिल्ली , सोमवार, 27 मार्च 2017 (09:30 IST)
प्रशासक समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तीन वर्तमान पदाधिकारियों उपाध्यक्ष सी के खन्ना, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के लिए सात सूत्री निर्देश जारी किए हैं।
 
सीओए ने इसके साथ ही अमिताभ और अनिरुद्ध को शनिवार को यह स्पष्ट करने के लिए बीसीसीआई मुख्यालय बुलाया है कि उन्हें उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त समिति की ओर से दिए प्रत्येक निर्देश का पालन करना चाहिए। निर्देश सीईओ राहुल जोहरी और सीएफओ संतोष रेंगनेकर पर भी लागू होंगे।
 
इसमें यह भी कहा गया है कि यदि सीओए पदाधिकारियों से कुछ कहना चाहेगी तो वह ऐसा सीईओ के जरिए कहेगी। सभी विधिक दस्तावेजों को सीओए द्वारा मंजूर किया जाएगा। सभी भुगतान संयुक्त सचिव और सीईओ द्वारा संयुक्त रूप से मंजूर किये जाएंगे। यदि उनके बीच किसी विशेष भुगतान को लेकर असहमति है तब सीओए का निर्णय अंतिम होगा। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं स्मिथ : हॉज