Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट की बहाली के लिए आईसीसी के कुछ दिशा निर्देश अव्यावहारिक, समीक्षा की जरूरत

हमें फॉलो करें क्रिकेट की बहाली के लिए आईसीसी के कुछ दिशा निर्देश अव्यावहारिक, समीक्षा की जरूरत
, सोमवार, 25 मई 2020 (18:31 IST)
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा, इरफान पठान और मोंटी पनेसर का मानना है कि क्रिकेट की बहाली को लेकर आईसीसी के कुछ दिशा निर्देश अव्यवहारिक हैं और इनकी समीक्षा की जरूरत है। पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट की बहाली के संदर्भ में कई दिशा निर्देशों के सुझाव रखे थे जिनमें मैच से पहले 14 दिन के पृथक - वास अभ्यास शिविरों का प्रावधान है। 
 
इनमें गेंद को छूने पर लगातार हाथों की सफाई, अभ्यास के दौरान बाथरूम जाने का कोई ब्रेक नहीं, चेजिंग रूम में कम से कम समय बिताना, गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक और साथी खिलाड़ियों या अंपायरों से अपना सामान जैसे कैप, सनग्लास या तौलिया साझा नहीं करना शामिल है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पठान ने कहा, ‘व्यक्तिगत खेल में सामाजिक दूरी बनाए रखी जा सकती है लेकिन टीम खेल में काफी कठिन है। मैच में स्लिप की जरूरत है तो क्या नहीं लगाएंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘यदि टीम 14 दिन के पृथक - वास में है और कोरोना संक्रमण की जांच होती है तो मुझे प्रक्रिया पर कोई ऐतराज नहीं है। मैच के दौरान अगर और दिशा निर्देश मिलते हैं तो मामला पेचीदा हो जाएगा। ऐसे में फिर पृथक - वास की अवधि के क्या मायने।’ उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा सर्वोपरि है लेकिन खेल को पेचीदा बनाकर नहीं। गेंदबाज या फील्डर हर बार गेंद को छूने पर हाथ सेनिटाइज करेगा तो काफी कठिन हो जाएगा।’ 
 
पूर्व सलामी बल्लेबाज चोपड़ा ने कहा कि हालात रोजाना बदल रहे हैं और ऐसे में अभी कोई दिशा निर्देश तय करना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा, ‘हर बार गेंद को छूने के बाद हाथ सेनिटाइज करना संभव ही नहीं है। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित माहौल में और सभी की जांच के बाद खेल होने पर अतिरिक्त उपायों की क्या जरूरत है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। खेल की बहाली के करीब पहुंचने में समय लगेगा और तभी कुछ कहा जा सकता है।’ इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला से तस्वीर साफ होगी। उन्होंने कहा, ‘14 दिन का पृथक - वास जरूरी है। मुझे लगता है कि जुलाई में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी। उसके बाद व्यवहारिक सुझाव मिल सकेंगे।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ड्रग रखने के आरोप में पकड़ा गया श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशनाका