Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

आप तड़के दो बजे क्रिकेट नहीं खेल सकते : कूल्टर नाइल

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 10
बेंगलुरु , गुरुवार, 18 मई 2017 (14:50 IST)
बेंगलुरु। कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश से प्रभावित आईपीएल एलिमिनेटर के तड़के 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होने के बाद कहा कि आईपीएल के नियमों पर फिर से गौर करने की जरूरत है।
 
बारिश ने एक बार केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था लेकिन आखिर में वह डकवर्थ लुईस पद्धति से 7 विकेट से जीत दर्ज करके क्वालीफायर में जगह बनाने में सफल रहा।
 
कूल्टर नाइल ने कहा कि तब तक कोई नर्वस नहीं था जबकि वे तड़के 12 बजकर 40 मिनट पर आखिरी बार निरीक्षण के लिए गए। ऐसा लग रहा था कि मैं खेलना नहीं चाहता हूं। समय काफी था और नियमों को इस पर गौर करना चाहिए। मेरे कहने का मतलब है कि सुबह 2 बजने वाले थे। आप तड़के 2 बजे क्रिकेट नहीं खेल सकते लेकिन मैं परेशान नहीं था।   कूल्टर नाइल ने 3 विकेट लिए। उन्होंने 19वें ओवर में केवल 3 रन दिए और 2 विकेट लिए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 10 : दूसरे क्वालीफायर में मुंबई और केकेआर आमने-सामने