Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट मैच में गालियां बकने वाले स्मिथ ने गिरगिट की तरह रंग बदला...

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2017
, गुरुवार, 30 मार्च 2017 (18:49 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को यहां एक स्वर में कहा कि टेस्ट श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के बीच चली तनातनी 5 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान नहीं दिखाई देगी, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। स्मिथ ने धर्मशाला टेस्ट में मुरली विजय को भद्दी गाली बकी थी, जो कैमरे में कैद हो गई लेकिन आईपीएल में उन्होंने गिरगिट की तरह रंग बदला है। 
 
स्मिथ और रहाणे आईपीएल के 10वें सत्र के लिए पुणे की टीम की तैयारियों के सिलसिले में बात करने के लिए एक मंच पर थे लेकिन इस बीच उनसे हाल में समाप्त हुई 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के कड़वे संबंधों के बारे में ही सवाल किए गए। स्मिथ ने श्रृंखला समाप्त होने के बाद इस दौरान अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रृंखला समाप्त होने के बाद कहा था कि अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को वे अपना दोस्त नहीं मानते लेकिन गुरुवार को उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने केवल दो खिलाड़ियों के संबंध में यह बात की थी। 
 
स्मिथ से पूछा गया कि क्या इन दो खिलाड़ियों में वे खुद को भी शामिल मानते हैं? तो उन्होंने कहा कि पक्के तौर पर नहीं कह सकता तथा यह सवाल विराट से किया जाना चाहिए। श्रृंखला समाप्त हो चुकी है। भारत ने उसमें अच्छा प्रदर्शन किया और वह 2-1 से जीता। अब मैं इस आईपीएल टीम की अगुवाई कर रहा हूं। श्रृंखला खत्म हो गई है और यह टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। हमारा ध्यान अब आईपीएल पर है। 
 
राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के भी कप्तान स्मिथ से पूछा गया कि श्रृंखला समाप्त होने के बाद उन्होंने माफी क्यों मांगी जबकि भारतीय टीम की तरफ से ऐसे प्रयास नहीं किए गए? तो उन्होंने कहा कि मैच के बाद मेरी सोच स्पष्ट थी। सीरीज खत्म हो चुकी है और अब सभी का ध्यान आईपीएल पर है।
 
स्मिथ ने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि आईपीएल में कई देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं और हम सब मिलकर खेलेंगे। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और इससे मेरा काम आसान हो जाता है। रहाणे ने भी कहा कि टेस्ट श्रृंखला अब बीती बात है और उनका ध्यान पूरी तरह से आईपीएल पर है। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से विश्वास किया कि वर्तमान में जीना चाहिए। मैदान में जो हुआ, वह मैदान पर रहता है। वह मैदान से अभी हमारा फोकस आईपीएल पर है। बहुत अच्छी सीरीज रही और दोनों टीमों ने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली। ऑस्ट्रेलिया को भी श्रेय जाता है। उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
 
रहाणे ने कहा कि यहां पर हम एक टीम में खेल रहे हैं और एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और एक-दूसरे के साथ खेले भी हैं। यहां पर हमारा फोकस इस पर रहेगा कि टीम आईपीइएल में कैसे अच्छा प्रदर्शन करे। धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच के बाद स्मिथ ने रहाणे को बीयर की पेशकश की थी। 
 
इस भारतीय बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या उन्होंने इसे स्वीकार किया? रहाणे ने कहा कि हम ड्रेसिंग रूम में मिले थे और हम एक-दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं। हमने पूरे सत्र में अच्छी क्रिकेट खेली थी। मैंने उस क्षण का लुत्फ उठाया था और हम हां, हम ड्रेसिंग रूम में मिले थे। पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी उम्मीद जताई कि टेस्ट श्रृंखला के दौरान चली तनातनी का असर आईपीएल में नहीं दिखेगा। 
 
गोयनका ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो टेस्ट श्रृंखला समाप्त हो चुकी है, आईपीएल शुरू होने वाला है और टीम पूरी तरह से एकजुट है। यहां रहाणे हैं, जो आखिरी टेस्ट मैच में भारत के कप्तान थे। मुझे लगता है कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का वादा किया है। हम एक टीम के तौर पर एक खिलाड़ी के नेतृत्व में चुनौती पेश करेंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट और मेरी कप्तानी शैली अलग-अलग है : अजिंक्‍य रहाणे