Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेन्नई में आईपीएल मैच का विरोध, कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई में आईपीएल मैच का विरोध, कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
, मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (18:36 IST)
चेन्नई/नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में आज रात 8 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के इस पांचवें मैच से पहले यहां जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। यहां के राजनैतिक दल कावेरी जल विवाद के कारण चेन्नई में आईपीएल मैचों को नहीं होने देना चाहते हैं।


मंगलवार को टी वेलुमुरूगन की अगुवाई वाले तमिझागा वाझवुरिमाइ काची (टीवीके) के कार्यकर्ताओं ने एम ए चिदम्बरमस्टेडियम में धरना देने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत ही वहां से हटा दिया। कार्यकर्ता यहां आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं करने को लेकर नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने पैवेलियन के सामने नारेबाजी भी की। यही नहीं तमिझागा वाझवुरिमाइ काची के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी और आईपीएल के आमंत्रण कार्ड भी जला डाले।

पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। पुलिस की कोशिश यही है कि आईपीएल के मैच बिना किसी विध्न के चेन्नई में सम्पन्न हो जाएं। इसी बीच चेन्नई में आईपीएल मैचों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन को देखते डुए आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा से मुलाकात की और उनसे मैचों का बिना किसी व्यवधान के आयोजन के लिए सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
webdunia

कांग्रेस नेता और बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी शुक्ला ने के अनुसार मैंने केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात करके उनसे चेन्नई में आईपीएल मैचों के सुचार आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कहा। गृह सचिव ने तमिलनाडु के डीजीपी से बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिससे कि प्रशंसकों के लिए कोई सुरक्षा समस्या नहीं हो।

उल्लेखनीय है कि चेन्नई में कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने मांग की है ‍कि जब राज्य में कावेरी विवाद को लेकर व्यापक आंदोलन चल रहा है, तब यहां आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। राजनैतिक दल के कार्यकर्ता सोमवार से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और मंगलवार को यह प्रदर्शन काफी उग्र हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रमंडल खेल में सात्विक और अश्विनी का शानदार आगाज