पुणे। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) को आईपीएल-9 के बेहद ही रोमांचक और उतार-चढ़ावभरे मुकाबले में 3 विकेट से हराने के बाद गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि विपक्षी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस हार से निराश होंगे और वे उनसे अभी मुलाकात नहीं करेंगे।
मैच के बाद सुरेश रैना ने कहा कि यह बहुत नजदीकी जीत रही। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रेंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ ने शुरुआती 6 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी की। जेम्स फॉकनर का शानदार जन्मदिन मना। जब आपके दिमाग में लक्ष्य होता है तो आप शुरुआती 6 ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह बात हमारे लिए काम कर रही है।
रैना ने कप्तानी के बारे में कहा कि मेरी कप्तानी अच्छी चल रही है। टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है। खिलाड़ी एक-दूसरे को पूरा सहयोग कर रहे हैं। टीम की सफलता के हिसाब से मेरी कप्तानी अच्छी चल रही है। मैंने धोनी से कप्तानी के विषय में काफी कुछ सीखा है। मैं शनिवार को उनसे नहीं मिलूंगा और न ही उन्हें देखूंगा। वे बहुत ही निराश होंगे और मैं उनसे बाद में मुलाकात करूंगा।
मुकाबले में पुणे ने 3 विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाकर रोमांचक जीत अपने नाम कर ली। गुजरात का 6ठी जीत और 12 अंकों के साथ तालिका में चोटी का स्थान बरकरार है।
धोनी की पुणे सेना की एक बार फिर किस्मत खराब रही और उसे टूर्नामेंट में 7 मैचों में अपनी 5वीं हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता)