Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल : अक्षर पटेल की 'हैट्रिक' से पंजाब ने गुजरात को 23 रन से हराया

हमें फॉलो करें आईपीएल : अक्षर पटेल की 'हैट्रिक' से पंजाब ने गुजरात को 23 रन से हराया
राजकोट , रविवार, 1 मई 2016 (20:24 IST)
राजकोट। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (21 रन पर चार विकेट) की शानदार 'हैट्रिक' के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने नए कप्तान मुरली विजय की अगुवाई में अपना भाग्य बदलते हुए चोटी की टीम गुजरात लायंस को रविवार को 23 रन से पटखनी देते हुए आईपीएल-9 में अपनी दूसरी जीत का स्वाद चख लिया।
         
पंजाब ने अपने नए कप्तान विजय (55) की शानदार पारी से 19.5 ओवर में 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया । गुजरात के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए यह लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं माना जा रहा था लेकिन पटेल की हैट्रिक ने मैच का नक्शा ही बदल दिया। पटेल ने चार ओवर में मात्र 21 रन देकर चार विकेट झटके। पटेल ने दिनेश कार्तिक, ड्रवेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा को आउट कर अपनी 'हैट्रिक' पूरी की। उन्होंने गुजरात के ओपनर ड्वेन स्मिथ का विकेट भी लिया। 
     
गुजरात की टीम पटेल के इन झटकों से संभल नहीं पाई और नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। पंजाब ने इस तरह सात मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की जबकि गुजरात को आठ मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बावजूद गुजरात का चोटी का स्थान बना हुआ है।
 
पटेल ने इस तरह आईपीएल के इतिहास में 14 वीं हैट्रिक हासिल की। वह पंजाब की तरफ से हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले युवराज सिंह ने पंजाब की तरफ से दो बार 'हैट्रिक'  ली थी। पटेल का ट्वंटी-20 में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उन्होंने पहली बार ट्वंटी-20 मैच में चार विकेट हासिल किए। 
         
22 वर्षीय पटेल ने सातवें ओवर में स्मिथ (15) का विकेट लिया। उन्होंने इसी ओवर की पांचवीं गेद पर दिनेश कार्तिक (2) को और आखिरी गेंद पर ब्रावो (0) को बोल्ड कर दिया। पटेल ने 11 वें ओवर की पहली गेंद पर जडेजा (11) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर अपनी 'हैट्रिक' पूरी कर ली। 
        
गुजरात की शुरुआत खराब रही और ब्रैडन मैकुलम (एक) को दूसरे ही ओवर में मोहित शर्मा ने बोल्ड कर दिया। कप्तान सुरेश रैना 15 गेंदों में 18 रन बनाने के बाद पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए। रैना का विकेट भी मोहित ने झटका। इसके बाद सातवें ओवर में पटेल ने तीन विकेट लेकर गुजरात का स्कोर पांच विकेट पर 39 रन कर दिया। 
       
भारत के अंडर -19 टीम के कप्तान ईशान किशन ने 27, जेम्स फाकनर ने 32 और प्रवीण कुमार ने 15 रन बनाए लेकिन टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई। मोहित ने प्रवीण का विकेट लेकर मैच में 32 रन पर तीन विकेट अपने नाम की। पंजाब को इस मैच में मिली जीत ने टूर्नामेंट में मुकाबले में लौटा दिया है। हालांकि तालिका में वह अब भी आखिरी स्थान पर है। विजय की कप्तानी शानदार रही और डेविड मिलर ने कप्तानी छोड़ने के बाद इस सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली।
 
इससे पहले युवा चाइनामैन गेंदबाज शिविल कौशिक (20 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गुजरात लायंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 19.5 ओवर में 154 रन पर निपटा दिया लेकिन पटेल की हैट्रिक कौशिक की शानदार गेंदबाजी पर भारी पड़ गई।
                   
अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे 20 वर्षीय कौशिक ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए पंजाब के कप्तान मुरली विजय (55), शान मार्श (एक) और ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट लेकर सबका ध्यान आकर्षित कर लिया।
                 
कौशिक को पुणे टीम के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मुकाबले में 32 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लेकर पंजाब को झकझोर दिया। किसी चाइनामैन गेंदबाज का आईपीएल में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
                
पंजाब ने अच्छी शुरुआत की और डेविड मिलर की जगह टीम के नए कप्तान नियुक्त किए गए मुरली विजय ने मार्कस स्टोयनिस के साथ पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 65 रन की तूफानी साझेदारी की लेकिन इसके बाद पंजाब ने 73 रन तक जाते जाते चार विकेट गंवा दिए।
 
लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने स्टोयनिस को निपटाया। स्टोयनिस ने 17 गेंदों में 27 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। कौशिक ने आठवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर मार्श और मैक्सवेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट झटक लिए। गुरकीरत सिंह खाता खोले बिना रनआउट हो गए। रही सही कसर कौशिक ने विजय को आउट कर पूरी कर दी। विजय ने 41 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी में छह चौके लगाए।
 
कप्तानी के बोझ से मुक्त हुए मिलर ने अपनी लय में लौटते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 31 रन बनाए। मिलर और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (33) ने छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। मिलर को धवल कुलकर्णी ने आउट किया।
               
साहा 19 गेंदों में चार चौकों के सहारे 33 रन बनाने के बाद आठवें बल्लेबाज के रूप में 151 के स्कोर पर आउट हुए। ड्वेन ब्रावो ने अक्षर पटेल (शून्य) और साहा के विकेट झटके जबकि प्रवीण कुमार ने आखिरी ओवर में तीन गेंदों में मोहित शर्मा (एक) और केसी करियप्पा (1) के विकेट लेकर पंजाब की पारी 154 रन पर समेट दी। पंजाब ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 15 रन जोड़कर गंवा दिए।
               
कौशिक ने चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट, प्रवीण ने 2.5 ओवर में 25 रन पर दो विकेट और ब्रावो ने चार ओवर में 33 रन पर दो विकेट लिए। कुलकर्णी और जडेजा को 28-28 रन पर एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब को 'सडन डैथ' में हराकर रेलवे बना चैंपियन