Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वॉर्नर के विस्फोट से हैदराबाद आईपीएल के फाइनल में

हमें फॉलो करें वॉर्नर के विस्फोट से हैदराबाद आईपीएल के फाइनल में
, शुक्रवार, 27 मई 2016 (23:58 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई तूफान और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने नाबाद 93 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अकेले अपने दम पर अपनी टीम को गुजरात लायंस के खिलाफ शुक्रवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में क्वालिफायर दो में चार विकेट से जीत दिलाते हुए आईपीएल नौ के फाइनल में पहुंचा दिया।         
पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची हैदराबाद की टीम का मुकाबला 29 मई को बेंगलुरु में विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। गुजरात की टीम लीग दौर में शीर्ष पर रही थी लेकिन उसे पहले क्वालिफायर में बेंगलुरु के हाथों और दूसरे क्वालिफायर में हैदराबाद के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

वॉर्नर ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मारकर स्कोर बराबर किया और अगली गेंद पर विजयी रन ले लिया।  वॉर्नर के विजयी रन बनाने के साथ ही हैदराबाद के तमाम खिलाड़ी मैदान पर दौड़ पड़े और फिर अपने कप्तान को इस लाजवाब पारी के लिए बधाई दी। 

गुजरात ने सात विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था लेकिन हैदराबाद ने वॉर्नर की पराक्रमी पारी से 19.2 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। वॉर्नर ने 58 गेंदों पर नाबाद 93 रन की मैच विजयी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। वॉर्नर को इस पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। 
 
वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान आईपीएल में 700 रन भी पूरे कर लि और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह क्रिस गेल, माइकल हसी और विराट कोहली के बाद चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने अपने 50 रन 35 गेंदों में पूरे किए। हैदराबाद का 10 ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 66 रन था लेकिन इसके बाद अगले 9.2 ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 97 रन ठोंके। 
          
वॉर्नर ने स्पिनर विपुल शर्मा (नाबाद 27) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। विपुल ने 11 गेंदों की अपनी पारी में तीन छक्के लगाए, जिन्होंने मैच का रूख हैदराबाद के पक्ष में मोड़ दिया। 
 
मैच का 15वां ओवर बेहद महत्वपूर्ण रहा, जिसमें ड्वेन स्मिथ की गेंदों पर वॉर्नर और नमन ओझा ने छक्के उड़ाते हुए 19 रन बटोरे। 16वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने मात्र दो रन देकर ओझा का विकेट झटक लिया। 17वें ओवर में प्रवीण कुमार की गेंदों पर 11 रन पड़े,  जिससे झुंझलाकर प्रवीण सीधे वॉर्नर से जाकर उलझ गए।
            
धवल कुलकर्णी के पारी के 18वें ओवर में 10 रन आए। 19वें ओवर में वॉर्नर के दो चौकों और विपुल के छक्के से 19 रन आए और यहीं पर मैच का निर्णय हो गया। वॉर्नर ने आखिरी ओवर में जीत की औपचारिकता पूरी की। 
              
शिखर धवन (0), मोएसिस हैनरिक्स (11), युवराज सिंह (8), दीपक हुड्डा (4) और बेन कटिंग (8) के विकेट 84 रन पर गिर जाने के बाद वॉर्नर ने अकेले अपने दम पर और ओझा तथा विपुल के साथ उपयोगी साझेदारियां करते हुए टीम को जीत दिला दी। शिविल कौशिक ने 22 रन पर दो विकेट और ब्रावो ने 32 रन पर दो विकेट लिए।
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच (50) ने एक जीवनदान का फायदा उठाते हुए शानदार  अर्धशतक ठोंककर गुजरात लायंस को सात विकेट पर 162 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया लेकिन वॉर्नर की पारी ने गुजरात की तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
             
फिंच का कैच 12वें ओवर में उस समय छूटा, जब वह सिर्फ 13 रन पर थे और गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। विपुल शर्मा की गेंद पर फिंच का लॉलीपाप कैच बरिंदर शरण ने टपकाया। फिंच ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुये 32 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। 
         
फिंच 18वें ओवर में बेन कटिंग की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा (19) के साथ 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत गुजरात की टीम एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच सकी। 
 
ओपनर ब्रैंडन मैकुलम ने 29 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 32 रन, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 26 रन, ड्वेन ब्रावो ने 10 गेंदों में चार चौके जड़ते हुये 20 रन और जडेजा ने 15 गेंदों में एक चौके के सहारे नाबाद 19 रन बनाए। कप्तान सुरेश रैना मात्र एक रन बनाकर पगबाधा हुए। 
             
हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन पर दो विकेट, बेन कटिंग ने 20 रन पर दो विकेट, विपुल शर्मा ने 21 रन पर एक विकेट और आईपीएल नौ में अपना पहला मैच खेलने उतरे ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अकरम को भी तनाव रहता था विराट की बल्लेबाजी से