बेंगलुरु। करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल का चैंपियन बनाने का सपना एक बार फिर टूट गया और सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु की तूफानी शुरुआत के बावजूद गजब की वापसी करते हुए रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 रन की रोमांचक जीत के साथ इतिहास रचते हुए आईपीएल-9 का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। बेन कटिंग (15 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के, नाबाद 39 और 2 विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। विजेता हैदराबाद को पुरस्कार के रूप में 15 करोड़ रुपए तथा उपविजेता बेंगलुरु को 10 करोड़ रुपए का चैक प्रदान किया गया।
क्रिस गेल (76) और विराट (54) ने हैदराबाद के सात विकेट पर 208 रन के स्कोर का तूफानी अंदाज में पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 114 रन की जबर्दस्त ओपनिंग साझेदारी कर डाली लेकिन इस साझेदारी के टूटने और विराट के 13वें ओवर में आउट होने के बाद बेंगलुरु की उम्मीदें धीरे-धीरे धूमिल होती चली गयीं। रही-सही कसर एबी डीविलियर्स मात्र पांच रन पर आउट होने ने पूरी कर दीं।
बेंगलुरु ने लक्ष्य तक पहुंचने की तमाम कोशिश की लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों खासतौर पर बेन कटिंग ने सटीक प्रदर्शन करते हुए आईपीएल-9 का खिताब हैदराबाद की झोली में डाल दिया। बेंगलुरु की टीम सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की पारी की आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद हैदराबाद के खिलाड़ी आईपीएल-9 का नया चैंपियन बनने की खुशी में जश्न मनाने लगे। फाइनल हर लिहाज से खिताबी मुकाबले जैसा रहा और इसमें ऐसा नाटकीय उतार चढ़ाव भरा रोमांच देखने को मिला कि स्टेडियम में बैठे 35 हजार दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाते रह गए।
गेल की मात्र 38 गेंदों में चार चौकों और आठ छक्कों से सजी 76 रन की तूफानी पारी और विराट की 35 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों से बनी 54 रन की पारी बेकार चली गई। बेंगलुरु की टीम 2009 और 2011 में भी फाइनल हारी थी और 2016 में भी उसे उप विजेता रहकर संतोष करना पड़ा। हैदराबाद का 208 रन का विशाल स्कोर और कटिंग के आखिरी ओवर में मारे गए 24 रन अंतत: बेंगलुरु की उम्मीदों पर भारी पड़ गए।
गेल और विराट जब क्रीज पर थे तो ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु यह मुकाबला आसानी से जीत जाए गा। गेल ने अपने 50 रन मात्र 25 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से पूरे कर लिए लेकिन कटिंग ने गेल को बिपुल शर्मा के हाथों कैच करा दिया और कुछ देर बाद विराट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर शरण की गेंद पर बोल्ड हो गए।
एबी डी को बिपुल ने मोएसिस हेनरिक्स के हाथों कैच कराया जबकि लोकेश राहुल (11) को कटिंग ने बोल्ड कर दिया। शेन वॉटसन बेंगलुरु की आखिरी उम्मीद थे लेकिन वह भी 11 रन बनाने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर मोएसिस हेनरिक्स को कैच दे गए। स्टुअर्ट बिन्नी नौ रन और क्रिस जार्डन तीन रन बनाकर रन आउट हो गए। सचिन बेबी 18 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन आखिर में रन गति इतनी ज्यादा हो चुकी थी कि उस तक पहुंचना बेंगलुरु के बस की बात नहीं रही।
बेंगलुरु को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थेऔर नौ रन ही बन पाए। हैदराबाद के खिलाड़ियों ने आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था और चैंपियन बनते ही कप्तान वॉर्नर और तमाम खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। कटिंग ने 35 रन पर दो विकेट, शरण ने 41 रन पर एक विकेट, रहमान ने 35 रन पर एक विकेट और बिपुल ने 17 रन पर एक विकेट लिया जबकि पर्पल कैप जीतने वाले भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में मात्र 25 रन दिए।
इससे पहले हैदराबाद ने कप्तान डेविड वॉर्नर (69), युवराज सिंह (38) और बेन कटिंग (नाबाद 39) की आतिशी पारियों से सात विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया जो मैच विजयी साबित हुआ। वॉर्नर ने 38 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।
युवराज ने 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के मारे जबकि कटिंग ने मात्र 15 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाए । हैदराबाद ने अंतिम पांच ओवरों में 68 रन बटोरे। कटिंग ने आखिरी ओवर में शेन वॉटसन की गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के उड़ाते हुए कुल 24 रन ठोंक डाले।
कटिंग ने वॉटसन की दूसरी गेंद पर 117 मीटर लंबा छक्का मारा, जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत को पार करता हुआ स्टेडियम से बाहर जा गिरा। इससे पूर्व पहली गेंद पर चौका लगा था। कटिंग ने तीसरी गेंद पर छक्का मारा और फिर आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया।
हैदराबाद ने पहले दस ओवर में 97 रन बनाए थे और अगले दस ओवर में 111 रन ठोंक डाले। हैदराबाद ने इस तरह किसी आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। हैदराबाद की पारी में कुल दस छक्के और 20 चौके लगे।
हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वॉर्नर ने शिखर धवन (28) के साथ पहले विकेट के लिए 63 रन की मजबूत साझेदारी की। जबर्दस्त फार्म में खेल रहे वॉर्नर ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुए मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए । धवन 25 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाने के बाद लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल का शिकार बने।
मोएसिस हेनरिक्स चार रन बनाकर जब क्रिस जार्डन की गेंद पर जब आउट हुए तो हैदराबाद का स्कोर 97 रन पहुंच चुका था। वॉर्नर और युवराज ने तीसरे विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की। वॉर्नर 69 रन बनाने के बाद टीम के 125 के स्कोर पर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान वॉर्नर ने आईपीएल में 800 रन पूरे कर लिए और बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर के इस आईपीएल में कुल 848 रन हो गए।
वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा 147 के स्कोर पर, युवराज 148 पर, नमन ओझा 158 पर और बिपुल शर्मा 174 के टीम स्कोर पर आउट हुए। हुड्डा ने तीन, ओझा ने सात और बिपुल ने पांच रन बनाए। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर स्कोर 174 रन था लेकिन इसके बाद कटिंग ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को 208 तक पहुंचा दिया।
युवराज ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और जार्डन तथा चहल की गेंदों पर दो छक्के जड़े। हैदराबाद की पारी को फिनिशिंग टच दिया कटिंग ने, जिनके जोरदार प्रहारों की बदौलत हैदराबाद ने आखिरी आठ गेंदों पर 29 रन बटोर डाले। वॉटसन के अंतिम ओवर में कटिंग के बल्ले से 3 छक्के और 1 चौका निकला। वॉटसन ने 20वें ओवर में कुल 24 रन दिए।
वॉटसन चार ओवर में 61 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए। क्रिस जार्डन ने चार ओवर में 45 रन पर तीन विकेट, श्रीनाथ अरविंद ने चार ओवर में 30 रन पर दो विकेट और चहल ने चार ओवर में 35 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता/वेबदुनिया)