मोहाली। अपने गेंदबाजों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 1 रन से हराकर उसे आईपीएल के नौवें संस्करण से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बेंगलुरु की जीत में आतिशी बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स (64) के शानदार अर्धशतक ने भी महती भूमिका अदा की। बेंगलुरु ने छ: विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी।
जीत के लिए 175 रन का पीछा कर रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए मैच का अंतिम ओवर निर्णायक साबित हुआ। यह मैच कितना रोमांचक रहा होगा, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पंजाब को अंतिम गेंद पर विजयी चौके की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाज केवल 2 रन ही ले सके।
यदि क्रिस जॉर्डन के ओवर की अंतिम गेंद पर 3 रन भी बन जाते तो यह मैच सुपर ओवर में चला जाता। इस तरह पंजाब की टीम जीत से 2 रन पीछे रह गई और बेंगलुरु ने यह मैच 1 रन से जीत लिया। पंजाब की ओर से केवल कप्तान मुरली विजय ही किला लडा सके। उन्होंने 57 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 89 रन बनाए।
पंजाब को कप्तान मुरली विजय और हाशिम अमला ने ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 45 रन साझेदारी की। पंजाब ने 45 रन के स्कोर पर हाशिम अमला (21) का विकेट गंवा दिया। अमला ने 20 गेंदों में 21 रन की अपनी पारी में दो चौके लगाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिद्धिमान साहा ने 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 16 रन बनाए।
विजय ने दूसरे विकेट के लिए साहा के साथ 5.2 ओवर में 43 रन की साझेदारी की। विजय नेे 57 गेदों में 89 रन की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। विजय के अलावा मार्कस स्टोएनिस (नाबाद 34) ने पांचवें विकेट के लिए फरहान बेहरडियन (9) के साथ 3.0 ओवर में 35 रनों की साझेदारी की लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
स्टोएनिस ने 22 गेंदों में नाबाद 34 रन की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। बेंगलुरु की तरफ से शेन वॉटसन ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा चहल ने 30 रन पर एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस हारने के बाद अच्छी शुरुआत की और कप्तान विराट कोहली (20) तथा लोकेश राहुल (42) ने ओपनिंग साझेदारी में 63 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद बेंगलुरु ने चार रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए। डी'विलियर्स ने बेंगलुरु को इस स्थिति से उबारते हुये 35 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 रन की बेहतरीन पारी खेली।
डी'विलियर्स का इस सत्र में यह चौथा अर्धशतक था। उन्होंने सचिन बेबी (33) के साथ चौथे विकेट के लिए 9.1 ओवर में 88 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सचिन बेबी ने 29 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका लगाया। पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान विराट ने इस बार 21 गेंदों पर 20 रन में दो चौके लगाए। विराट और राहुल ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 63 रन की साझेदारी की।
लेग स्पिनर के सी करियप्पा ने राहुल को बोल्ड किया। राहुल ने 25 गेंदों पर 42 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। करियप्पा ने इसी ओवर में विराट को अपने कप्तान मुरली विजय के हाथों लपकवा दिया।
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने शेन वॉटसन (1) को बोल्ड कर दिया। डी'विलियर्स ने एक छोर संभालकर खेलते हुए अपने 50 रन 30 गेंदों में पूरे किए। डी'विलियर्स 18वें ओवर में संदीप शर्मा का शिकार बने। ट्रेविस हैड (11) आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर संदीप का दूसरा शिकार बन गए।
सचिन बेबी अंतिम गेंद पर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। संदीप शर्मा ने 49 रन पर दो विकेट, करियप्पा ने 16 रन पर दो विकेट और पटेल ने 27 रन पर एक विकेट लिया। (वेबदुनिया/वार्ता)