Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पठानी पराक्रम से कोलकाता ने कोहली के मुंह से छीना जीत का निवाला

हमें फॉलो करें पठानी पराक्रम से कोलकाता ने कोहली के मुंह से छीना जीत का निवाला
बेंगलुरु , मंगलवार, 3 मई 2016 (00:08 IST)
बेंगलुरु। विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान की (नाबाद 60 रन) की पराक्रमी पारी और उनकी आंद्रे रसेल (39) के साथ 44 गेंदों पर 96 रन की बेशकीमती साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल नौ में सोमवार को पांच विकेट से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। पठान ने एक तरह से बेंगलुरु की तश्तरी से जीत का निवाला छीन लिया।
         
पठान ने यह पारी ऐसे समय खेली जब कोलकाता की पारी लड़खडाई हुई थी और उसे एक तूफानी पारी की जरुरत थी। पठान ने मात्र 29 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 60 रन ठोंके और अंत में मैच का जैसे एकतरफा बना दिया। कोलकाता ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाकर बेंगलुरु के सात विकेट पर 185 के स्कोर को पार कर लिया। 
 
मैच का पासा 17वें ओवर में पलटा। इस ओवर के पहले कोहली की टीम और उसके प्रशंसक जीत का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए थे। उन्हें ऐसा लगा कि जीत तो बस उनकी तश्तरी में आ गई है। तभी शेन वॉटसन ने 24 रन लुटा दिए और जश्न  का माहौल कोलकाता के खेमे में आ गया। 20वें ओवर में कोलकाता को जीत के लिए केवल 1 रन की दरकार थी, जिसे उसने आसानी से पूरी कर ली।

गौतम गंभीर की कोलकाता टीम आठ मैचों में पांचवीं जीत और 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि विराट कोहली की बेंगलुरु टीम सात मैचों में पांचवीं हार के साथ सातवें स्थान पर है। 
 
पठान को इस शानदार पारी के लिए पहले बेंगलुरु के कप्तान विराट और फिर उन्हीं की टीम साथी क्रिस गेल ने बधाई दी और फिर डग आउट की तरफ लौटते हुए पठान को उनके कप्तान गंभीर ने गले लगा लिया। 
        
कोलकाता ने रोबिन उथप्पा (1), क्रिस लिन (15), गौतम गंभीर (37), मनीष पांडे (8) को 10.1 ओवर तक मात्र 69 रन पर गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद पठान ने अपने पठानी तेवर दिखाते हुए एक चौका और चार छक्के ठोके। सूर्यकुमार यादव 10 रन पर नाबाद रहे। 
 
पठान ने शेन वॉटसन के एक ओवर में चार चौके और एक छक्का उड़ाने सहित कुल 24 रन बटोरे और इसी ओवर ने मैच का नक्शा बदल दिया। पठान मैन ऑफ द मैच के प्रबल दावेदार थे लेकिन 24 रन पर एक विकेट लेने वाले और 39 रन बनाने वाले रसेल को यह पुरस्कार मिला। 
 
इससे पहले ओेपनर लोकेश राहुल (52) और कप्तान विराट कोहली (52) के शानदार अर्धशतकों से रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सात विकेट पर 185 रन का मजबूत स्कोर बना लिया था। राहुल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 9.4 ओवर में 84 रन की साझेदारी की। राहुल ने 32 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। राहुल का इस सत्र में यह लगातार तीसरा अर्धशतक था। विराट ने अपनी शानदार फार्म बरकरार रखते हुए 44 गेंदों पर 52 रन में चार चौके लगाए।
 
विराट ने इसके साथ ही इस सत्र में 400 रन भी पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले बल्लेबाज बन गए। विराट की इस सत्र में रन संख्या सात मैचों में 433 रन पहुंच चुकी है। विराट ने सत्र का पांचवां 50 से ज्यादा का स्‍कोर बनाया। 
     
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी बेटी की जन्म के बाद वापस आईपीएल लौटे लेकिन उनकी वापसी सुखद नहीं रही और वे मात्र सात रन बनाकर आउट हो गए। गेल इस सत्र में तीन मैचों में एक, शून्य और सात रन ही बना पाए हैं। गेल को मोर्न मोर्कल ने निपटाया। 
 
गेल का विकेट गिरने के बाद राहुल और विराट ने शानदार साझेदारी की। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। राहुल ने अपने कप्तान के मुकाबले ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया और 29 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया जबकि विराट का अर्धशतक 42 गेंदों में बना। 
    
राहुल का विकेट 92 के स्‍कोर पर 12वें ओवर में गिरा। राहुल को लेग स्पिनर पीयूष चावला ने आउट किया। चावला ने अपने अगले ओवर में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए खतरनाक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को अपनी तेज गुगली पर पगबाधा कर दिया। डीविलियर्स इस गेंद कोसमझ नहीं पाए और विकेट के सामने पकड़े गए। चावला ने इस तरह आईपीएल में चौथी बार डीविलियर्स का शिकार किया। 
      
विराट 17वें ओवर में 129 के स्कोर पर मोर्कल का दूसरा शिकार बने। 17 ओवर तक बेंगलुरु का स्कोर 131 रन था, लेकिन 18वें ओवर में सचिन बेबी के ताबड़तोड़ प्रहारों से उमेश यादव की गेंदोंपर 23 रन पड़े। बेबी ने लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। अगले ओवर में शेन वॉटसन ने आंद्रे रसेल की गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े। बेबी इस ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। बेबी ने आठ गेंदों पर 16 रन बनाए। 
      
आखिरी ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी ने तीन गेंदों पर छक्का, चौका और छक्का मारा। बिन्नी पांचवीं गेंद पर आउट हुए जबकि वॉटसन आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। वॉटसन ने 21 गेंदों पर 34 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। बिन्नी ने मात्र चार गेंदों पर 16 रन ठोके। 
     
मोर्कल ने 28 रन पर दो विकेट और चावला ने 32 रन पर दो विकेट लिए। उमेश यादव ने चार ओवर में 56 रन लुटाए और इस सत्र के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। बेंगलुरु ने आखिरी पांच ओवर में 73 रन बटोर डाले। (वेबदुनिया/वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रियो में आयरलैंड को हराना प्राथमिकता : श्रीजेश