Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में मुंबई ने छह विकेट से शाही अंदाज में जीता मैच

हमें फॉलो करें आईपीएल में मुंबई ने छह विकेट से शाही अंदाज में जीता मैच
, गुरुवार, 12 मई 2016 (00:08 IST)
बेंगलुरु। अंबाती रायुडू (44) की धैर्यपूर्ण पारी तथा अंतिम ओवरों में किरोन पोलार्ड (नाबाद 35) और जोस बटलर (नाबाद 29) की आतिशी पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल-नौ के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया।      
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए मुंबई ने बेंगलुरु की चुनौती को 151 रनों पर रोकने के बाद 18.4 ओवरों में चार विकेट पर 153 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल लिया। पोलार्ड ने 19 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 35 रनों की पारी खेली जबकि बटलर ने 11 गेंदों में एक चौका और तीन गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 29 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी पारियों की बदौलत एक समय मुश्किल दिखते लक्ष्य को आसानी से जीत लिया। 
     
यह मुंबई की 11 मैचों में छठी जीत है तथा 12 अंकों के साथ टीम चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं बेंगलुरु की दस मुकाबलों में छठी हार है और टीम आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर बरकरार है। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर श्रीनाथ अरविंद ने पार्थिव पटेल (1) को शेन वाटसन के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर पारी को बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। वरुण आरोन ने रोहित को पवेलियन भेज कर इस साझेदारी का अंत कर दिया। मिडविकेट पर डीविलियर्स को कैच थमाने से पहले रोहित ने 25 रनों की पारी खेली। 
    
मुंबई को तीसरा झटका अपना पदार्पण मैच खेल रहे नीतीश राणा (09) के रुप में लगा,  जिसे युजवेन्द्र चहल ने अपना शिकार बनाया। इसके थोड़ी देर के बाद ही रायुडू भी 44 रन बनाकर वरुण आरोन का शिकार बन गए। उन्होंने 47 गेेदों में दो चौके तथा दो छक्के की बदौलत 44 रनों की संयमित पारी खेली।     
 
इसके बाद मैच फंसा हुआ नजर आ रहा था लेकिन किरोन पोलार्ड तथा जोस बटलर ने धुंआधार पारियां खेल बेंगलुरु के मुंह से जीत छीन ली। बेंगलुरु की तरफ से वरुण आरोन ने 37 रन देकर दो विकेट निकाले तथा श्रीनाथ अरविंद और युजवेन्द्र चहल को एक एक सफलता मिली। 
 
इससे पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 68) की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा था। 
 
मुंबई ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बेंगलुरु की टीम खराब शुरुआत के बाद 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 151 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया। टीम की तरफ से लोकेश राहुल ने 53 गेंदों पर सर्वाधिक नाबाद 68 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े।
 
बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही और टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर चल रहे कप्तान विराट कोहली सात रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए। वे दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए जब उन्होंने मिशेल मैक्लेनेगन की बाहर जाती गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में थर्डमैन पर खड़े हरभजनसिंह को कैच थमा दिया। 
 
टीम को दूसरा बड़ा झटका वापसी कर रहे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के रूप में लगा। टिम साउदी की गेंद पर ऊंचा शॉट लगाने के चक्कर में सीमा रेखा पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। उन्होंने छह गेंदों में मात्र पांच रन बनाए।
 
स्टार बल्लेबाजों से सुसज्जित बेंगलुरु की शुरुआत धीमी रही और टीम छ: ओवरों के पावरप्ले में केवल 26 रन ही बना सकी। तीसरा झटका धाकड़ बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स के रूप में लगा जो 24 रन बनाने के बाद कुणाल पांड्या का शिकार बने। इसके बाद राहुल और शेन वॉटसन ने चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। वॉटसन को रोहित शर्मा ने सीधे थ्रो कर रन आउट किया।
 
राहुल और सचिन बेबी ने अंतिम ओवरों में तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 53 रन जोड़ डाले और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। सचिन ने 13 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की सहायता से नाबाद 25 रनों की पारी खेली। मुंबई टीम ने शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया। टिम साउदी, मैक्लेनेगन तथा कुणाल पांड्या ने एक एक विकेट हासिल किया। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के कई खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में विफल