Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL-9 : बारिश से बाधित मैच में पुणे ने हैदराबाद को हराया

हमें फॉलो करें IPL-9 : बारिश से बाधित मैच में पुणे ने हैदराबाद को हराया
हैदराबाद , बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (00:32 IST)
हैदराबाद। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने मंगलवार को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया। 11वें ओवर में बारिश ने खेल आगे जारी रहने नहीं दिया। तब पुणे को 54 गेंदों पर 25 रनों की दरकार थी। पुणे ने बारिश की वजह से खेल रोक जाने तक 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 94 रन बनाए थे, जबकि जीत के लिए उसे 119 रनों का लक्ष्य मिला था।
पुणे को मैच जीतने के लिए 119 रनों का मामूली-सा टागगेट मिला था। स्टीफन स्मिथ ने शानदार पारी खेलते हुए 46 रन ठोंके। पुणे के तीन विकेट 11 ओवर में 94 रनों पर गिर चुके थे और उसके बाद तेज बारिश ने आगे खेल नहीं होने दिया। इस तरह पुणे की टीम को 34 रनों से विजयी घोषित किया गया।
 
बारिश से प्रभावित मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के लिए उतरी महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली पुणे टीम ने कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 53) की जुझारु पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवी में आठ विकेट खोकर 118 रनों का स्कोर खड़ा किया। 
 
धवन अंत तक क्रीज पर जमे रहे और नाबाद 56 अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा नमन ओझा ने 18 रन और भुवनेश्वर कुमार ने तेजतर्रार 21 रनों की पारी खेली। पुणे की तरफ से अशोक डिंडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 23 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए तो वहीं मिशेल मार्श ने चार ओवरों में 14 रन देते हुए दो विकेट अपनी झोली में डाले। तिषारा परेरा और रविचंद्रन अश्विन ने एक एक विकेट हासिल किया। 
      
इससे पहले बारिश की वजह से मैच एक घंटे की देरी से शुरु हुआ लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई। अशोक डिंडा ने पहले ओवर में ही हैदराबाद के ओपनर और कप्तान डेविड वॉर्नर को खाता खोले बगैर ही पैवेलियन लौटा कर मेजबान टीम को दबाव में ला दिया। 
 
फार्म में चल रहे वॉर्नर ने डिंडा की बाहर जाती गेंद पर गैरजरुरी शॉट खेलकर अजिंक्य रहाणे को कैच थमा दिया। डिंडा ने इसके बाद पांचवें ओवर में आदित्य तारे को भी चलता कर दिया। तारे (8) ऊंचा शॉट लगाने के चक्कर में तिषारा परेरा को कैच थमा बैठे।   
     
हैदराबाद को तीसरा झटका मिशेल मार्श ने धाकड़ बल्लेबाज इयोन मोर्गन (0) को विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपकवा दिया। इसके बाद क्रीज पर आए दीपक हुडा नौ गेंदों का समना कर केवल एक रन ही बना सके और रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में धोनी को कैच थमा बैठे। मार्श ने मोइसेस हेनरिक्स (1) को धोनी के हाथों कैच करा कर पांचवां झटका दे दिया। 
      
एक तरफ क्रीज पर जमे शिखर धवन ने विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा (18) के साथ छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश की लेकिन डिंडा ने ओझा को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत कर दिया। इसके बाद बिपुल शर्मा (05) भी परेरा के थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। 
       
भुवनेश्वर ने क्रीज पर आते ही आक्रामक रुख अपनाया और आठ गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 21 रनों की आतिशी पारी खेल टीम का स्कोर 100 के आंकड़े के पार पहुंचाया। अंतिम ओवर में परेरा की चौथी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने कैच कर उनकी पारी का अंत किया। धवन दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन तथा आशीष नेहरा (नाबाद 0) क्रीज पर जमे रहे। (वेबदुनिया/वार्ता)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अकमल समेत 5 खिलाड़ियों के खिलाफ होगी जांच