Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल नीलामी में 'कौन बनेगा करोड़पति'

हमें फॉलो करें आईपीएल नीलामी में 'कौन बनेगा करोड़पति'
, रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (18:34 IST)
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए सोमवार को यहां होने जा रही नीलामी में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ कई उभरते भारतीय खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें रहेंगी कि इनमें से कौन करोड़पति बन पाता है। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर उच्चतम न्यायालय के सुधार का चाबुक चलने, बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को बर्खास्त किए जाने और प्रशासकों का 4 सदस्यीय पैनल नियुक्त किए जाने के बाद यह पहली आईपीएल नीलामी हो रही है, जो लोढ़ा समिति की सिफारिशों के बाद कुछ बदले हुए चेहरों के साथ होगी। 
 
नीलामी से 1 दिन पहले महेन्द्र सिंह धोनी ने नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स की कप्तानी छोड़ दी और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का साथ छोड़ दिया। नीलामी में इस बार 351 खिलाड़ी उतरेंगे जिनमें 122 अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार नीलामी में 6 खिलाड़ी एसोसिएट टीमों के भी शामिल किए गए हैं।
 
इससे पहले आईपीएल के लिए 799 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था जिनमें से सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने 351 खिलाड़ियों को नीलामी में जाने के लिए चुना है। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा नीलामी में सर्वाधिक 2 करोड़ रुपए के आधार मूल्य वाले 7 खिलाड़ियों में शामिल हैं। 
 
2 करोड़ के आधार मूल्य में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, वनडे और ट्वंटी-20 कप्तान इयोन मोर्गन और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन और पैट कमिंस तथा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज शामिल हैं। नीलामी के डेढ़ करोड़ रुपए के आधार मूल्य में जॉनी बेयरस्टो, ट्रेंट बोल्ट, ब्रैड हैडिन, काइल एबोट और जैसन होल्डर को रखा गया है। 
 
आईपीएल नीलामी के लिए कुल 148.33 करोड़ रुपए का पर्स रहेगा। नीलामी में सबसे ज्यादा पर्स किंग्स इलेवन पंजाब के पास बचा हुआ है। उसके पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 23.35 करोड़ रुपए बचे हैं। पंजाब के पास इस समय 5 विदेशी खिलाड़ियों सहित 19 खिलाड़ी हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स 23.10 करोड़ रुपए के बचे पर्स के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली के पास 5 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 17 खिलाड़ी हैं।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के पास 20.9 करोड़ रुपए, कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 19.75 करोड़ रुपए, राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के पास 17.5 करोड़ रुपए, गुजरात लॉयंस के पास 14.35 करोड़ रुपए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 17.82 करोड़ रुपए और मुंबई इंडियंस के पास 11.55 करोड़ रुपए का पर्स बचा हुआ है।
 
कोलकाता के पास इस समय 4 विदेशी सहित 14 खिलाड़ी, मुंबई के पास 6 विदेशी सहित 20 खिलाड़ी, बेंगलुरु के पास 7 विदेशी सहित 19 खिलाड़ी, हैदराबाद के पास 5 विदेशी सहित 17 खिलाड़ी, पुणे के पास 5 विदेशी सहित 17 खिलाड़ी और गुजरात के पास 6 विदेशी सहित 16 खिलाड़ी हैं। 
 
टीमें अधिकतम 27 खिलाड़ी रख सकती हैं जिसमें 9 विदेशी खिलाड़ी शामिल होने चाहिए। नीलामी में 20 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 76 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा। नीलामी के लिए तैयार अंतिम सूची में इस बार 6 खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से भी हैं जिनमें अफगानिस्तान के 5 खिलाड़ी कप्तान असगर स्तानिकजई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, राशिद खान और दौलत जादरान तथा यूएई के बल्लेबाज चिराग सूरी शामिल हैं।
 
फ्रेंचाइजी टीमें इस बार इंग्लिश खिलाड़ियों को खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा सकती हैं और बेन स्टोक्स को खरीदने में जबरदस्त होड़ लग सकती है। इयोन मोर्गन लीग में 3 टीमों की ओर से खेल चुके हैं जबकि जोस बटलर मुंबई इंडियंस के लिए, सैम बिलिंग्स दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए और क्रिस जोर्डन रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं।
 
यह देखना दिलचस्प होगा कि टीमें दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर कितना दांव लगाती हैं, जो अपनी आगामी द्विपक्षीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर जल्द ही टूर्नामेंट से हट जाएंगे। 
 
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी 7 मई के बाद आईपीएल 2017 से हट जाएंगे जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी 2 चरणों में टूर्नामेंट से हटेंगे और कुछ खिलाड़ी 1 मई और बाकी के 14 मई के बाद टूर्नामेंट से हट जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका को मई के मध्य में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है तथा 1 जून से इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी के कप्तानी छोड़ने पर वीरू ने यह दिया बयान