Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छह भारतीय भाषाओं में होगा आईपीएल-11 का प्रसारण

Advertiesment
हमें फॉलो करें छह भारतीय भाषाओं में होगा आईपीएल-11 का प्रसारण
, बुधवार, 17 जनवरी 2018 (18:21 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेटप्रेमियों को इस वर्ष होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण का मजा 6 प्रमुख भारतीय भाषाओं में देखने को मिलेगा। स्टार इंडिया ने इस बार विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के मैचों के प्रसारण के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं और ये 6 भाषाओं- हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में प्रसारित किए जाएंगे।

 
भारतीय खेल जगत में क्रिकेट प्रसारण में अपना एकाधिकार जमा चुके स्टार इंडिया ने गत वर्ष बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल के अगले 5 साल के प्रसारण अधिकार 16347.5 करोड़ रुपए (2.5 अरब डॉलर) में खरीदे थे और अब स्टार इंडिया अपने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आगामी आईपीएल के 11वें संस्करण के मैचों का प्रसारण करेगा।

 
स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के साथ बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्टार इंडिया ने इस बार विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के मैचों के प्रसारण के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं और ये 6 भाषाओं- हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में प्रसारित किए जाएंगे।
 
 
गुप्ता ने कहा कि आईपीएल पिछले 10 वर्षों के दौरान विश्व की सबसे बड़ी लीग बन गई है। पिछली बार लगभग 5.53 करोड़ लोगों ने टीवी और मोबाइल पर आईपीएल के मैच देखे थे और इस बार हमारी कोशिश रहेगी कि यह विश्वभर में लगभग 700 करोड़ लोगों तक पहुंचे। इसके लिए हमने हॉटस्टार पर भी आईपीएल के मैचों को प्रसारित करने का फैसला किया है।
 
स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक ने कहा कि हॉटस्टार 27 और 28 जनवरी को होने वाले नीलामी प्रक्रिया का भी सीधा प्रसारण करेगा। उन्होंने कहा कि स्टार इंडिया अपने सर्वश्रेष्ठ तकनीकी साधनों के माध्यम से आईपीएल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहता है।
 
गुप्ता ने कहा कि भारत में लगभग 80 करोड़ लोग मैच देखते हैं और इनमें से केवल 2-3 करोड़ लोग ही स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाते है इसलिए हम इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि वे भी आईपीएल के मैचों का आनंद ले सकें।
 
इस अवसर पर बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जौहरी ने कहा कि आईपीएल विश्व की सबसे बड़ी लीग है और हम चाहते हैं कि इसकी पहुंच भारत में प्रत्येक व्यक्ति के पास हो। देश में क्रिकेट की प्रतिभाओं की खोज करना, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना और क्रिकेट से संबंधित बुनियादी ढांचे का विकास करना बीसीसीआई के अभियानों का अहम स्तंभ है। ऐसे में आईपीएल की तरक्की और लोकप्रियता विभिन्न मोर्चे पर अपना दायरा बढ़ाएगी।
 
 
आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए इस बार 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी जिसमें 8 फ्रेंचाइजी टीमें 282 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 1,122 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इन 1,122 खिलाड़ियों में 281 खिलाड़ी अनुभवी और 778 भारतीयों सहित 838 गैरअनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राफेल नडाल 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' के तीसरे दौर में