कानपुर। ग्रीनपार्क में 19 और 21 मई को होने वाले आईपीएल मैच के लिए उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ उत्तरप्रदेश सरकार के खेल विभाग को प्रति मैच 25 लाख रुपए के हिसाब से कुल 50 लाख रुपए की फीस जमा कर रहा है।
मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। आईपीएल की दीवानगी का आलम यह है कि शुक्रवार से 'बुक माय शो' से टिकट बिकने शुरू हुए हैं और शनिवार को 24 घंटे के अंदर ही अधिकतर टिकट ऑनलाइन बुक हो चुके हैं।
उत्तरप्रदेश के साथ अपने समझौते के तहत 1 अगस्त 2015 से यूपीसीए ग्रीनपार्क की फीस प्रदेश सरकार को दे रहा है जिसके तहत एकदिवसीय मैच के लिए 10 लाख रुपए, टी-20 के लिए 15 लाख रुपए प्रति मैच तथा आईपीएल के लिए 25 लाख रुपए प्रति मैच यूपीसीए को उत्तरप्रदेश सरकार को देना है। इसके अलावा लीज का प्रतिवर्ष 1 करोड़ रुपए भी यूपीसीए को उत्तरप्रदेश सरकार को देना है।
कैबिनेट मीटिंग में पिछले साल अप्रैल 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क को 30 साल के लिए यूपीसीए को लीज पर देने का फैसला किया था। करार के तहत यूपीसीए प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार को 1 करोड़ रुपए देगा और कोई भी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय या टेस्ट मैच होने पर 15 लाख रुपए अलग से प्रति मैच देगा तथा आईपीएल के लिए अलग से पैसा देगा। स्टेडियम के मैदान का रखरखाव यूपीसीए के जिम्मे होगा जबकि स्टेडियम की बिल्डिंग का निर्माण कार्य और रखरखाव का जिम्मा उत्तरप्रदेश सरकार का होगा।
यूपसीए के सीईओ ललित खन्ना ने शनिवार को बताया कि यूपीसीए ने नियमों के अनुसार आईपीएल के 19 और 21 मई को होने वाले 2 डे-नाइट मैचों के लिए 50 लाख रुपए जमा करने को कहा है, जो रविवार तक जमा हो जाएंगे।
खन्ना ने बताया कि ग्रीनपार्क में लाइट की जो कमी थी, वह ठीक हो गई है और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला स्वयं एक-एक तैयारी पर खुद नजर रखे हुए हैं, क्योंकि उनकी होम सिटी में पहली बार डे-नाइट आईपीएल मैच जो हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में आईपीएल का इतना क्रेज है कि शुक्रवार को 'बुक माय शो' से टिकट की बुकिंग शुरू की गई थी। केवल बॉक्स के टिकट, जो काफी मंहगे हैं, उन्हें छोड़कर लगभग सभी टिकट बिक गए हैं। अभी छात्राओं की गैलरी के टिकट नहीं बेचे गए है।
गौरतलब है कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 19 मई को गुजरात लॉयंस और कोलकाता नाइटराइडर्स का तथा 21 मई को गुजरात लॉयंस बनाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला है। (भाषा)