Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल नीलामी में उतरेंगे 351 खिलाड़ी

हमें फॉलो करें आईपीएल नीलामी में उतरेंगे 351 खिलाड़ी
, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (18:54 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 20 फरवरी को बेंगलुरु में होने जा रही नीलामी में इस बार 351 खिलाड़ी उतरेंगे जिनमें 122 अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार नीलामी में छह खिलाड़ी एसोसिएट टीमों के भी शामिल किए गए हैं।       
इससे पहले आईपीएल के लिए 799 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से सभी आठ फ्रेंचाइजियों ने 351 खिलाड़ियों को नीलामी में जाने के लिए चुना है। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा नीलामी में सर्वाधिक दो करोड़ रुपए के आधार मूल्य वाले सात खिलाड़ियों में शामिल हैं। 
       
इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, वनडे और टी-20 कप्तान इयोन मोर्गन और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन और पैट कमिंस तथा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज हैं। शुरुआती सूची में नौ देशों से 160 अनुभवी खिलाड़ी और 639 गैर अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे। 
        
नीलामी के लिए तैयार अंतिम सूची में इस बार छह खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से भी हैं जिनमें अफगानिस्तान के पांच खिलाड़ी कप्तान असगर स्तानिकज़ई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, राशिद खान और दौलत जादरान तथा यूएई के बल्लेबाज चिराग सूरी शामिल हैं।
       
भारत के 24 अनुभवी खिलाड़ियों में चार वनडे खेल चुके तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर किया गया है। कुछ फ्रेंचाइजियों ने 10वीं आईपीएल नीलामी में इस बार खिलाड़ियों को खरीदने में अधिक उत्सुक्ता नहीं जताने की बात कही है, लेकिन माना जा रहा है कि टीम मालिकों का जोर इंग्लिश खिलाड़ियों पर रह सकता है। 
       
खिलाड़ियों का करार इस सत्र में समाप्त हो रहा है और ऐसे में 2018 सत्र से पूर्व इस बार नीलामी में बड़ी संख्या में खिलाड़ी उतर रहे हैं। इसके अलावा रिटेंशन पॉलिसी और 2018 सत्र में टीमों की संख्या पर भी अभी तक आईपीएल संचालन परिषद ने स्थिति साफ नहीं की है क्योंकि निलंबन के बाद अगले सत्र से चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स वापसी करेंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाहौर बम धमाके के बाद पीएसएल फाइनल पर संकट