Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी टीम को अब कितने मैच जीतने हैं जरूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2025

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (15:30 IST)
आईपीएल 2025 का प्लेऑफ अपना आधा रास्ता पूरा कर चुका है। तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है कि कौन सी टीम मजबूत और कौन कमजोर दिख रही है। लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी कोई भी टीम बाहर नहीं हुई है। जिन टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की है उनको अब काफी कम मैच जीतने जरूरी है ताकि प्लेऑफ में जाया जा सके। वहीं जिन्होंने शुरुाआत में काफी मैच हारे उनके लिए यहां से राह मुश्किल होती जाएगी। गौरतलब है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंको की जरुरत है।

दिल्ली और गुजरात को 6 में से 2 जीत जरूरी

दिल्ली और गुजरात के लिए एक समान आंकड़ा है, 16 अंक तक पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को सिर्फ 2 जीत की दरकार है और उनके पास यह करने के लिए आधा दर्जन मैच बचे हुए हैं।

बैंगलोर को 5 मैचों में है 2 जीत की दरकार

चिन्नास्वामी पर खाता खोल चुकी बैंगलोर के लिए यह टूर्नामेंट खासा अच्छा रहा है। इस बार शायद कैलकुलेटर की जरुरत ना पड़े और 5 मैचों में से 2 जीतकर बैंगलोर शान से प्लेऑफ में पहुंचे।

पंजाब किंग्स 6 में से 3 जीत जरुरी

पंजाब किंग्स के लिए मामला 50-50 हो रहा है। उन्हें बचे 6 मैचों में से 3 मैच जीतने जरूरी है। अगर ऐसा हो पाया तो श्रेयस की सेना खिताब जीतने की भी दावेदार बन जाएगी।
मुंबई और लखनऊ को 5 मैचों में 3 जीत की दरकार

शुरुआत में लखनऊ मुंबई से कहीं आगे थी लेकिन अब मुंबई ने लगातार 3 जीत अर्जित कर वापसी की है। लखनऊ और मुंबई एक ही नाव में सवार है औंर उनको 5 मैचों में 3 जीत की दरकार है।

कोलकाता को 6 में से 5 मैच जीतने जरूरी

कोलकाता ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की लेकिन यह प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा। गत विजेता कोलकाता को अगर प्लेऑफ में आना है तो उन्हें 6 में से 5 मैच जीतने पड़ेंगे।


चेन्नई और हैदराबाद को अपने बचे सभी 6 मैच जीतने जरूरी

 चेन्नई और हैदराबाद के लिए अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। दोनों ही टीमों को अपने बचे 6 मैच जीतने होंगे तब ही वह प्लेऑफ में दिखेंगे। दोनों ही टीमों के बीच शुक्रवार को मैच होगा। जो यह मैच हारेगा वह प्लऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा।
राजस्थान हुई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
राडस्थान रॉयल्स बैंगलूरू के खिलाफ हार के बाद अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगले 78,000 सालों तक कुछ नहीं मिलने वाला, गावस्कर ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की